Bigg Boss 19 : डेफिनेट जीशान कादरी ने धोया, गौरव खन्ना ने भी की बेइज्जती, तान्या मित्तल की हवाबाजी निकली बेकार

Bigg Boss 19 : डेफिनेट जीशान कादरी ने धोया, गौरव खन्ना ने भी की बेइज्जती, तान्या मित्तल की हवाबाजी निकली बेकार

Bigg Boss 19

Bigg Boss 19

Bigg Boss 19 : टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) इस सीज़न की शुरुआत से ही जबरदस्त सुर्खियों में है। महज़ 4 दिन हुए हैं और घर के अंदर झगड़े, ताने और ड्रामे का सिलसिला तेज़ हो गया है।

फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर के लिए पॉपुलर राइटर और ‘डेफिनेट’ का किरदार निभाकर मशहूर हुए जीशान कादरी ने शो में आते ही अपनी धाक जमा दी। बीते दिन उन्होंने घर की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल की जमकर क्लास लगाई। इसके बाद टीवी स्टार गौरव खन्ना ने भी तान्या की खूब खिंचाई कर दी।

तान्या मित्तल की उड़ रही धज्जियां

तान्या मित्तल, जो Miss Asia Tourism Universe का खिताब जीत चुकी हैं और चंबल की रहने वाली एक युवा बिजनेसवुमन हैं, ने घर में एंट्री लेते ही बॉडीगार्ड्स और मैमसाहब जैसी इमेज बनाने की कोशिश की।

लेकिन घर के बाकी कंटेस्टेंट्स ने उनकी यह हवाबाजी बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की। जीशान ने तान्या को सुनाते हुए कहा – “तुम अकेली नहीं हो जिनके पास गाड़ी, ड्राइवर और गार्ड(Bigg Boss 19) हैं। जब मैं मुंबई आया था, तो अपने नौकर तक साथ लाया था।”इस फटकार के बाद तान्या का पूरा भौकाल हवा हो गया।

गौरव खन्ना का शातिर मजाक

टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम गौरव खन्ना भी तान्या पर टूट पड़े। उन्होंने शातिर अंदाज़ में उनका मजाक उड़ाया, जिसे तान्या समझ भी नहीं पाईं और सोशल मीडिया पर उनका वीडियो जमकर वायरल हो गया। गौरव खन्ना इस सीज़न में अब तक के सबसे प्रभावशाली कंटेस्टेंट बनकर सामने आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर ट्रेंड

तान्या मित्तल के एटीट्यूड को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स और वीडियो वायरल(Bigg Boss 19) हो रहे हैं। फैंस का कहना है कि घर में “तान्या की हवाबाजी अब ज्यादा दिन नहीं चलेगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed