bigg boos 13 : शहनाज मारेंगी सिद्धार्थ को थप्पड़

bigg boos 13 : शहनाज मारेंगी सिद्धार्थ को थप्पड़

bigg boos 13, Home fight, navpradesh,

siddharth shukla and shehnaz gill

बिग बॉस 13 (bigg boos 13) के घर में इस बार लड़ाई पे लड़ाई और गाली गलौज के कारण घर का माहौल खराब बना हुआ है। आज बिग बॉस के घर में जमकर लड़ाई होने वाली (Home fight) है। थप्पड़ और चप्पलों की बौछार देखने मिल सकती है।

https://www.instagram.com/p/B68vDB4nezk/?utm_source=ig_web_copy_link

बिग बॉस 13 के सीजन में अराहन और सिद्धार्थ के साथ हाथापाई तो देखी थी उसके बाद रश्मी देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला बीच जमकर लड़ाई देखी जा रही है।

BIGG BOSS 13 : बिग बॉस के घर से बेघर हुए सिद्धार्थ, कामेंट करना पड़ा भारी

https://www.instagram.com/p/B6w4g3UB8mE/?utm_source=ig_web_copy_link

घर में थोड़ी शांति के बाद फिर से आसीम और सिद्धार्थ के बीच लंबी बहस और बात-बात पर जमकर गाली-गलौज होते देखा जा सकता है।

Bigboss13 : घर के अंदर फिर कोहराम मचाएगी देवोलीना

https://www.instagram.com/p/B65Rsr2BjaL/?utm_source=ig_web_copy_link

आज के एपिसोड में शहनाज गिल के साथ सिद्धार्थ की लड़ाई होते देंगे। इस लड़ाई में शहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्ला को थप्पड़ मारती नजर आने वाली है।

बिग बॉस 13 : इस सप्ताह बेघर हो सकती है गोपी बहु, ये है वजह

https://www.instagram.com/tv/B60LoobhJ8S/?utm_source=ig_web_copy_link

बिग बॉस 13 का प्रोमो शेयर किया जिसमें शहनाज सिद्धार्थ को थप्पड़ मारती नजर आ रही है। थप्पड़ खाने के बाद भी सिद्धार्थ हैरान रह जाते है। शहनाज और सिद्धार्थ के साथ विशाल और मधुरिमा भी लड़ते नजर आने वाले है।

https://www.instagram.com/tv/B6VBSJ9Bw0t/?utm_source=ig_web_copy_link

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *