Big Statement Of Deputy CM Vijay Sharma :ब्लास्ट में 2 बच्चों की मौत के बाद CG और AP के नक्सली दो फाड़

Big Statement Of Deputy CM Vijay Sharma :ब्लास्ट में 2 बच्चों की मौत के बाद CG और AP के नक्सली दो फाड़

Big Statement Of Deputy CM Vijay Sharma :

Big Statement Of Deputy CM Vijay Sharma :

गृहमंत्री बोले- विकास चाहते हैं, सरेंडर करेंगे तो सरकार सुरक्षा मिलेगी

रायपुर/नवप्रदेश। Big Statement Of Deputy CM Vijay Sharma : गृहमंत्री शर्मा ने बड़ा दावा किया है कि नक्सली दो फाड़ हो गए हैं। इनका एक धड़ा जो स्थानीय नक्सलियों का है वो ब्लास्ट में बच्चे की मौत से बहुत ज्यादा दुखी है। उन्होंने कहा मुझे बहुत सी बातें पता चली हैं। ब्लास्ट में 2 बच्चों की मौत के बाद CG और AP के नक्सली दो फाड़ हो गए हैं।

लोकल गुट बस्तर के आदिवासियों को नक्सलवाद से हो रहे नुकसान के बारे में सोच रहा है। दूसरा गुट है जो इन बातों से इत्तेफाक नहीं रखता और बंदूक के दम पर डर का माहौल बस्तर में बने रहे ये चाहता है।

गृहमंत्री की कही इन बातों के मुताबिक बाहरी नक्सली और स्थानीय नक्सलियों के बीच मतभेद के हालात बन रहे हैं। क्योंकि 27 जुलाई को बीजापुर जिले के मुदवेंडी गांव में IED ब्लास्ट हुआ। इस धमाके की चपेट में आने से 2 मासूम बच्चों की मौत हो गई। अब उनके परिजनों से नक्सलियों ने माफी मांगी है। नक्सल संगठन के पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी का कहना है कि गांव वालों को नुकसान पहुंचाने की हमारी कोई मंशा नहीं थी।

6 महीने में 150 नक्सली मारे गए

गृहमंत्री ने कहा कि प्रदेश के लॉ एंड ऑर्डर को लेकर बेहतर काम हो रहा है। विजय शर्मा ने तुलना करते हुए कहा कांग्रेस सरकार के साल भर के आंकड़ों से ज्यादा है। 6 महीने में मुठभेड़ में 150 के करीब नक्सली मारे गए। बड़ी संख्या में सरेंडर और गिरफ्तारियां हुई हैं। मारे गए नक्सली स्थानीय ही हैं।

लोकल पर आंध्रप्रदेश के नक्सल लीडर्स का दबाव

छत्तीसगढ़ के नक्सलवाद नेटवर्क में आंध्रप्रदेश के नक्सल लीडर्स का दबदबा है। पुलिस पर हमला करना, गांव वालों की हत्या करना ये काम स्थानीय नक्सली करते हैं। पड़ोसी राज्य के नक्सली यहां ब्रेन वॉशिंग का काम करते हैं। खुद कभी ग्राउंड पर आकर हमले नहीं करते।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *