Big Police Action : प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ 2 अंतरराज्यीय आरोपी गिरफ्तार
रायपुर/नवप्रदेश। Big Police Action : प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के व्यवसाय में संलिप्त उडीसा के 2 अंतर्राज्यीय आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना मंदिर हसौद पुलिस की संयुक्ट टीम द्वारा थाना मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत रिंग रोड नं. 03 स्थित जायसवाल ढ़ाबा पास आरोपी जाबीर खान पिता शेर खान उम्र 36 साल निवासी वार्ड नं. 13 धोबी पारा खरियार रोड थाना जोंक उडी़सा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखें कुल 1200 नग निट्राजेपम प्रतिबंधित नशीली टेबलेट जुमला कीमती लगभग 10,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में (Big Police Action) अपराध क्रमांक 618/22 धारा 21(सी) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी द्वारा उक्त प्रतिबंधित नशीली टेबलेट को उड़ीसा के खरियार रोड से लाना बताया गया था, कि पूछताछ के आधार पर इस काले व्यवसाय में जुड़े उड़ीसा के अन्य 02 आरोपी राजेश सेठी एवं निरंजन ताण्डी उर्फ दिवाकर पण्डित को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार आरोपियों से इस तार से जुड़े अन्य लोगों के संबंध में भी विस्तृत पूछताछ की जा रहीं है। गिरफ्तार आरोपी 01. राजेश सेठी पिता सुदामा सेठी उम्र उम्र 38 साल निवासी धोबी पारा खरियार रोड़ नुवापड़ा उड़ीसा। 02. निरंजन ताण्डी उर्फ दिवाकर पण्डित पिता धरम ताण्डी उम्र 34 साल निवासी (Big Police Action) पिपमल बरगढ़ उड़ीसा।