बड़ी खबर : राजधानी के रेल्वे स्टेशन में छापा, डेढ़ करोड़ के सोने के साथ तस्कर गिरफ्तार |

बड़ी खबर : राजधानी के रेल्वे स्टेशन में छापा, डेढ़ करोड़ के सोने के साथ तस्कर गिरफ्तार

Big news: Raid in capital's railway station, smuggler arrested with 1.5 crore gold

Gold Smuggler

रायपुर/नवप्रदेश। Gold Smuggler : राजधानी के रायपुर रेल्वे स्टेशन में डायरेक्टर रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) और RPF की संयुक्त कार्रवाई में सोना तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। मुखबिर की सुचना के बाद ये छापा मार कार्रवाई की गई है।

जानकारी के मुताबिक हावड़ा से आने वाली दुरंतो सुपरफास्ट ट्रेन जैसे ही रायपुर रेलवे स्टेशन पर रुकी, पूरी टीम स्टेशन पर एक्शन मोड में आ गई। डायरेक्टर रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) की टीम ने RPF के साथ मिलकर एक गोल्ड तस्कर को पकड़ा। बताया जा रहा है कि रायपुर और छत्तीसगढ़ के कई सराफा कारोबारियों से इस तस्कर का पुराना संपर्क था। राजधानी में गोल्ड की एक बड़ी डील होने वाली थी जिसका सुनियोजित तरीके से पर्दाफाश अफसरों की टीम ने कर दिया है।

तस्कर को ट्रेस कर पूछताछ किया गया,जिसमे आरोपी (Gold Smuggler) के पास से करीब डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक की कीमत का सोना बरामद किया गया है। आरोपी गोल्ड स्मगलिंग के रैकेट से जुड़ा हुआ है। ये तस्कर कोलकाता से विदेशी सोना गैर कानूनी तरीके से लेकर आ रहा था। अब टीम इस तस्कर से कड़ी पूछताछ कर रही है।

अब तस्कर (Gold Smuggler) से मिली जानकारी के मुताबिक DRI की टीम रायपुर, महाराष्ट्र और बंगाल के कुछ ठिकानों पर दबिश दे सकती है। तस्कर की डिटेल्स मुखबिरों के जरिए डीआरआई टीम को मिल चुकी थी।

गौरतलब है कि DRI के अधिकारी गुरुवार को सादे कपड़ों में रायपुर के रेलवे स्टेशन पर पहुुंचे। दोपहर के वक्त दुरंतो एक्सप्रेस रायपुर के रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर रुकी। इसी दौरान इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। अफसरों की टीम मुखबिर से मिली सुचना के अनुसार ट्रेन की उसी बोगी पहुंचे जहां तस्कर ट्रेन से उतरने की तैयारी कर ही रहा था। अफसरों ने दबिश देकर जब उससे बैग खोलने कहा तो बैग सोने के बिस्किट से भरा हुआ था। जिसके बाद अधिकारीयों और आरपीएफ की आरोपी को पकड़कर रेल्वे थाने ले गई जहां पूछताछ जारी है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *