Big News of Road Construction : सड़क देखने छत्तीसगढ़ आएंगे राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक...10 जिलों का काम देखकर तैयार करेंगे रिपोर्ट कार्ड

Big News of Road Construction : सड़क देखने छत्तीसगढ़ आएंगे राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक…10 जिलों का काम देखकर तैयार करेंगे रिपोर्ट कार्ड

Big News of Road Construction : National quality reviewer will come to Chhattisgarh to see the road...will prepare report card after seeing the work of 10 districts

Big News of Road Construction

रायपुर/नवप्रदेश। Big News of Road Construction : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के निर्माणाधीन कार्यों में तृतीय स्तर के गुणवत्ता परीक्षण के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक नवम्बर माह में प्रदेश के 10 जिलों के दौरे पर आ रहे है। राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक से उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क कर प्रगतिरत सड़कों की गुणवत्ता के संबंध में जानकारी साझा की जा सकती है।

राष्ट्रीय ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण नई दिल्ली द्वारा निर्धारित निरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक महल सिंह सोढ़ी नवम्बर माह में छत्तीसगढ़ के कांकेर और कोण्डागांव जिले का दौरा कर सड़कों की गुणवत्ता का परीक्षण करेंगे। उनका मोबाइल नम्बर +91-9414038390 है।

राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक अश्वनी कुमार ओबेराय बेमेतरा, मुंगेली और बिलासपुर जिले का दौरा करेेंगे। उनका मोबाइल नम्बर +91-9418152966 है।

राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक शशांक कुमार रस्तोगी नारायणपुर और बीजापुर जिले का दौरा कर वहां सड़कों की गुणवत्ता का परीक्षण करेंगे। उनका मोबाइल नम्बर +91-9415181442 है।

इसी प्रकार राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक (Big News of Road Construction) बिमल कुमार टिक्कू कोरबा, बिलासपुर और जांजगीर-चांपा जिले का दौरा कर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कों की गुणवत्ता का परीक्षण करेंगे। उनका मोबाइल नंबर +91-9419186339 है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *