Big news IAS Ranu Sahu ; IAS रानू साहू से ED और करेगी सवाल, अब 4 अगस्त तक ज्यूडिशियल कस्टडी
0 ED ने किया रानू साहू से करीब 20 से ज्यादा प्रश्न
रायपुर/नवप्रदेश। Big news IAS Ranu Sahu ; गिरफ्तार IAS अधिकारी रानू साहू को अब 4 अगस्त तक ज्यूडिशियल कस्टडी में रहना होगा। अगले माह 4 अगस्त को पुनः उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। ईडी रानू साहू से छापों के दौरान जब्त डायरी और मोबाइल चैट के संबंध में पूछताछ की है। ED को जरुरत महसूस होगी तो आईएएस रानू साहू से जेल अभिरक्षा में भी सवाल-जवाब करेगी।
बताया जा रहा है कि ईडी ने Big news IAS Ranu Sahu ; रानू साहू से करीब 20 से ज्यादा प्रश्न किए गए हैं। इन सवालों में कोयला घोटला की रकम किन- किन लोगों को पहुंचाया गया या बांटा गया भी शामिल है। ईडी ने रानू साहू, उनके आईएएस पति जेपी मौर्या और उनके मायके वालों की आर्जित संपत्ति और आय के स्रोतों के संबंध में भी पूछताछ की है।
IAS रानू साहू को आज ईडी ने विशेष आदालत में फिर से पेश किया था। बता दें कि शनिवार को गिरफ्तार की गई रानू साहू को ईडी ने तीन दिन के रिमांड पर लिया था। आज रिमांड की अवधि पूरी हो गई थी। ईडी ने उन्हें विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में पेश किया।
ईडी ने स्पेशल कोर्ट से IAS रानू साहू रिमांड मांगी लेकिन स्पेशल मजिस्ट्रेट श्री राजपूत ने उन्हें 4 अगस्त तक की रिमांड में पूछताछ का फैसला सुनाया। सूत्रों के अनुसार शनिवार की शाम से आज सुबह तक ईडी की टीम आईएएस रानू साहू से लगातार पूछताछ कर रही थी।
IAS रानू ED से 3 दिन में राहत पाने वाली पहली
ED के घेरे में प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि और कारोबारी भी हैं। इनमे से जिन्हे ED ने सम्मन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया वो भी काफी हलकान रहे और जो गिरफ्तार किये गए उन्हें ED ने इतनी जल्दी नहीं छोड़ा। रिमांड पर रिमांड लिए गए आरोपियों की तादात अभी और बढ़ेगी। लेकिन चौंकाने वाला पहला मामला है IAS रानू साहू। जिन्हें ED ने काफी दिनों तक अरेस्ट नहीं किया और जब गिरफ्तार किया भी तो सिर्फ तीन दिन में ही बिना अतिरिक्त रिमांड की मांग किये जेल अभिरक्षा में जाने दिया। बता दें अब भी कई ऐसे हाई प्रोफाइल लोग हैं जिन्हे जेल की रोटी अब तक खानी पड़ रही रही है। देखा जाये तो IAS दंपत्ति मौर्या और रानू दोनों ED से प्रताड़ित नहीं हुए और न ही अन्य की तरह ED पर प्रताड़ना का आरोप लगाए।