बड़ी खबर : इधर जेल गए अमित उधर जकांछ को बड़ा झटका
-
छोटे जोगी की जमानत पर सेशन कोर्ट में फैसला सुरक्षित
-
दंतेवाड़ा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में पूरी जिला बॉडी का कांग्रेस प्रवेश
नवप्रदेश संवाददाता
रायपुर। एक बार फिर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (janta congressh chhattighar) के प्रदेशाध्यक्ष के दिन ठीक नहीं चल रहे। बीते 28 घंटों में उन्हें कई झटके लगे हैं। सालों पुराने मामले में त्वरित कार्रवाई दिखाते हुए गौरेला पुलिस ने घेरकर उन्हें गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद वे खुद पैरवी किए लेकिन लोवर से उन्हें राहत नहीं मिली और मंगलवार को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। आज बुधवार को वे जमानत के लिए सेशन कोर्ट में याचिका लगाए जहां फैसला सुरक्षित रखते हुए उन्हें पुन: जेल रवाना कर दिया गया है।
उनके फैसले पर फिलहाल कोर्ट ने समाचार लिखे जाने तक फैसला नहीं दिया। इस दौरान उपचुनाव के लिए गरमाया दंतेवाड़ा जिले का सियासी ग्राफ तब और गरमा गया जब पार्टी प्रदेशाध्यक्ष अंदर है और दंतेवाड़ा (dantewada) में जकांछ जिलाध्यक्ष पूरी बॉडी समेत कांग्रेस प्रवेश कर लिया। यह एक और झटका प्रदेशाध्यक्ष अमित जोगी के लिए खतरे की घंटी साबित हुआ है। बता दें कि जिस तेजी से जकांछ का प्रदेश की तीसरी सियासी पार्टी के तौर पर उद्भव हुआ था।
उससे ज्यादा तेज रफ्तार से यह बिखरती गई और विधानसभा चुनाव के दौरान कई अहम पार्टी सदस्यों ने जोगी के नेतृत्व को अलविदा कह कांग्रेस ज्वाइन कर लिया। जब से पार्टी की कमान अमित जोगी के हाथ आने के बाद दंतेवाड़ा की पूरी जिला बॉडी के चले जाने से निश्चित ही आने वाले वक्त में कई बड़े झटके लग सकते हैं।
खुद की पैरवी, कोर्ट ऐसे आए
न्यायिक अभिरक्षा में 14 दिन की जेल में अमित जोगी हैं। बुधवार को सेशन कोर्ट में जमानत के लिए खुद की पैरवी करने पहुंचे अमित जोगी का जलवा बरकरार था। जेल से वे खुद की लक्जरी गाड़ी में कोर्ट पहुंचे। उनके साथ महंगी मर्सडीज कार फेवरेट नंबर 0007 में वे वकील वाली डे्रस में सेशन में पैरवी के लिए आए। करीब 1 घंटे तक चली मामले की बहस के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख उन्हें पुन: जेल रवाना कर दिया। अमित को प्रोटक्शन वारंट पर जेल से कोर्ट लाया गया था। लेकिन चर्चा रही कि जितने नाटकीय घटनाक्रम में उनकी गिरफ्तारी हुई है वैसे ही उनका जलवा भी अफरोज है।
जोगी के बबलू अब भूपेश के हुए
दंतेवाड़ा जिले में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिलाध्यक्ष बबलू सिद्दीकी ने जोगी का दामन छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया है। बबलू अकेले नहीं बल्कि पूरी जिला बॉडी के लोगों के संग सीएम भूपेश बघेल के समक्ष आज बुधवार को दंतेवाड़ा में जनता कांग्रेस के लोगों ने प्रवेश किया। इसके साथ ही कम्यूनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस प्रवेश कर लिया है। सीपीआई के करीब 30 कार्यकर्ता भी अब कांग्रेसी हो गए हैं।