JIO ग्राहकों के रिचार्ज प्लान में भारी बढ़ोतरी, देखें कितनी हुई बढ़ोत्तरी, अनलिमिटेड 5G की कीमत..नई दरें 3 जुलाई से प्रभावी

JIO ग्राहकों के रिचार्ज प्लान में भारी बढ़ोतरी, देखें कितनी हुई बढ़ोत्तरी, अनलिमिटेड 5G की कीमत..नई दरें 3 जुलाई से प्रभावी

Big increase in recharge plans of Jio customers, see how much the recharge plan has increased, price of unlimited 5G...

Jio Recharge Plans Hike

-Jio Recharge Plans Hike: जियो ने रिचार्ज प्लान की दरें बढ़ाकर ग्राहकों को बड़ा झटका दिया

-महंगाई की मार झेल रहे उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लगा

मुंबई। Jio Recharge Plans Hike: कुछ साल पहले 4जी लॉन्च कर फ्री अनलिमिटेड फास्ट इंटरनेट देने वाली रिलायंस जियो ने अब अपने ग्राहकों की जेब खाली करना शुरू कर दिया है। जियो ने आज रिचार्ज प्लान की दरें बढ़ाकर ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। इससे पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लगा है।

जियो पिछले डेढ़ साल से केवल 4जी रिचार्ज (Jio Recharge Plans Hike) में जियो 5जी अनलिमिटेड प्लान ऑफर कर रहा है। इसके लिए कम से कम 239 रुपये का प्लान लेना होगा। इस प्लान के लिए जियो ग्राहकों को अब 299 रुपये चुकाने होंगे। लेकिन नई शर्तों के मुताबिक इसमें 5जी अनलिमिटेड नहीं मिलेगा। जियो ने सभी प्लान की दरें बढ़ा दी हैं और यह बढ़ोतरी 20 से 25 फीसदी तक है।

अगर ग्राहक अनलिमिटेड 5जी का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उन्हें यह केवल 2जीबी प्रतिदिन इंटरनेट वाले प्लान पर ही मिलेगा। ये नई दरें 3 जुलाई से प्रभावी होंगी।

इसके साथ ही जियो ने कॉलिंग, मैसेजिंग और फाइल भेजने के लिए जियो सेफ ऐप भी पेश किया है। इस ऐप को 199 रुपये से ऊपर के प्लान पर फ्री में इस्तेमाल किया जा सकता है। जियो ट्रांसलेट भी लॉन्च किया गया है।

इसके चलते अगर जियो ग्राहक जियो 5जी (Jio Recharge Plans Hike) नेटवर्क का अनलिमिटेड इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उन्हें कम से कम 349 रुपये का रिचार्ज कराना होगा। 239 रुपये वाला रिचार्ज अब 299 रुपये में हो गया है, जिसमें प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा मिलता है। परिणामस्वरूप, वह जियो की 2जीबी प्रतिदिन की शर्त के अनुसार असीमित 5जी के लिए पात्र नहीं होंगे।

जियो का सबसे कम का रिचार्ज 155 रुपये का था जो अब 189 रुपये का हो गया है। इसमें 28 दिन की वैलिडिटी के साथ एक महीने के लिए सिर्फ 2 जीबी डाटा मिलेगा।

ये हैं नई दरें…

अगर आप अनलिमिटेड 5जी चाहते हैं तो
349 रुपये प्रति माह,
533 रुपये दो महीने के लिए
719,999 रुपये तीन महीने के लिए
एक साल की वैलिडिटी के लिए यह 2,999 रुपये था, अब 3,599 रुपये होगा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *