साय सरकार का बड़ा फैसलाः सात साल बाद राजधानी के स्काई-वॉक का काम होगा पूरा

साय सरकार का बड़ा फैसलाः सात साल बाद राजधानी के स्काई-वॉक का काम होगा पूरा

Raipur sky-walk construction Shardapara widening consent meeting with CM Vishnudev

Raipur sky-walk construction Shardapara widening consent meeting with CM Vishnudev

शारदा चौक से तात्यापारा चौक सड़क चौड़ीकरण के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति बनाकर मुआवजा और चौड़ीकरण के लिए जमीन की जरूरत का कराया जाएगा परीक्षण

  • मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया निर्णय
  • उप मुख्यमंत्री अरुण साव, वर्तमान एवं पूर्व सांसद, विधायकों, पूर्व विधायकों व जनप्रतिनिधियों से की रायशुमारी

रायपुर/नवप्रदेश। Raipur sky-walk construction Shardapara widening consent meeting with CM Vishnudev: राजधानी के अधूरे स्काई-वॉक का निर्माण पूरा किया जाएगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस पर निर्णय लिया गया। निर्माण को पूर्व निर्धारित ड्राइंग-डिजाइन के अनुसार पूर्ण करने पर सहमति के साथ ही रायपुर के शारदा चौक से तात्यापारा चौक के बीच बहुप्रतीक्षित सड़क चौड़ीकरण के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति बनाकर मुआवजा और चौड़ीकरण के लिए जमीन की जरूरत का परीक्षण कराकर काम आगे बढ़ाया जाएगा।

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं लोक निर्माण मंत्री अरुण साव, रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व सांसद सुनील सोनी, रायपुर पश्चिम के विधायक राजेश मूणत, रायपुर ग्रामीण के विधायक मोतीलाल साहू, पूर्व विधायक नंदकुमार साहू, श्रीचंद सुंदरानी और शहर के अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।

प्रतिदिन पैदल चलने वालों की संख्या 36 हजार

बैठक में चर्चा के दौरान स्काई-वॉक के निर्माण के बारे में जानकारी दी गई (Raipur sky-walk construction Shardapara widening consent meeting with CM Vishnudev) कि तत्कालीन मुख्यमंत्री के निर्देश पर शास्त्री चौक पर पैदल चलने वाले यात्रियों की गणना की गई थी। उस समय अक्टूबर-2016 में पाया गया कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर चिकित्सालय चौक पर 14 हजार और शास्त्री चौक पर 27 हजार पैदल चलने वाले यात्री निकलते हैं। मई-2019 में दोबारा गणना के दौरान यात्रियों की संख्या 25 हजार 095 और शास्त्री चौक पर 35 हजार 920 थी, जो कि पहले की गणना से चलने वाले यात्रियों की संख्या से अधिक थी।

अनुमोदित ड्राइंग-डिजाइन के अनुसार ही काम

राज्य में पूर्ववर्ती सरकार द्वारा अधूरे स्काई-वॉक के संबंध में सुझाव समिति का गठन किया गया था। सुझाव समिति ने भी यह सुझाव दिया था कि स्काई-वॉक का निर्माण कार्य पूर्ण किया जाए। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में हुई बैठक में स्काई-वॉक निर्माण के संबंध में विस्तृत चर्चा और उप मुख्यमंत्री तथा विभागीय मंत्री अरुण साव की सहमति के बाद इसे पूर्व अनुमोदित ड्राइंग-डिजाइन के अनुसार पूर्ण करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।

छूटे हिस्से का चौड़ीकरण किया जाना है

बैठक में शारदा चौक से (Raipur sky-walk construction Shardapara widening consent meeting with CM Vishnudev) तात्यापारा चौक तक के सड़क के चौड़ीकरण के संबंध जानकारी दी गई कि जयस्तंभ चौक से शारदा चौक तक फोरलेन मार्ग निर्मित है। साथ ही तात्यापारा चौक से आगे आजाद चौक की ओर भी फोरलेन मार्ग निर्मित है। यह रायपुर की लम्बे समय से लंबित मांग है। दोनों ओर की सड़कों के चौड़ीकरण होने के बाद बीच के छूटे हिस्से का चौड़ीकरण किया जाना आवश्यक हैं।

चौड़ीकरण के लिए माहभर में रिपोर्ट मांगी

ठक में रायपुर के कलेक्टर की अध्यक्षता में एक समिति गठित करने का भी निर्णय लिया गया। यह समिति 30 दिनों के भीतर शारदा चौक से तात्यापारा चौक तक वास्तविक रूप से कुल कितनी भूमि का अर्जन और अतिक्रमण मुक्त किया जाना है, अर्जन या विस्थापन में कितने भू-स्वामी व अतिक्रमणकर्ता प्रभावित हो रहे हैं। आबादी (शासकीय) भूमि एवं निजी भूमि (परिसंपत्ति सहित) के सम्पूर्ण विवरण तथा चौड़ीकरण के लिए आवश्यक भूमि उपलब्ध कराने हेतु विकल्प एवं अनुशंसा प्रस्तुत करेगी। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा इस समिति का गठन किया जाएगा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *