नए साल की पहली कैबिनेट में बड़ा फैसला: करोड़ों किसानों को नए साल का बड़ा तोहफा…

नए साल की पहली कैबिनेट में बड़ा फैसला: करोड़ों किसानों को नए साल का बड़ा तोहफा…

Big decision in the first cabinet meeting of the new year: Big new year gift from the Centre to crores of farmers…

cabinet meeting farmer Big gift

-प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और मौसम आधारित फसल बीमा योजना को 2025-26 तक जारी रहेगी

नई दिल्ली। cabinet meeting farmer Big gift: जहां एक तरफ किसानों ने विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है, वहीं दूसरी तरफ केंद्र ने नए साल की शुरुआत में बड़े तोहफे का ऐलान किया है। केंद्र सरकार की कैबिनेट में कई अहम फैसले लिए गए हैं। इसमें उर्वरक बैग पर अतिरिक्त सब्सिडी की घोषणा की गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और मौसम आधारित फसल बीमा योजना को 2025-26 तक जारी रखने की मंजूरी (cabinet meeting farmer Big gift) दे दी गई है। इसके लिए 69515 करोड़ रुपये दिए गए हैं। साथ ही डीएपी के 50 किलो बैग पर अतिरिक्त सब्सिडी दी गई है। किसानों को यह खाद की थैली 1350 रुपये में मिलती रहेगी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ी कीमतों से किसानों को राहत देने के लिए यह फैसला लिया गया है और इसके लिए 3850 करोड़ रुपये का फंड उपलब्ध कराया गया है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह जानकारी दी है। प्रधानमंत्री ने किसानों के लिए ये कैबिनेट बैठक की है। इस बैठक में किसानों के लिए व्यापक चर्चा हुई है। वैष्णव ने कहा कि ये फैसले उनकी भलाई के लिए लिए गए हैं।

फसल बीमा योजना में शीघ्र पंचनामा, बीमा रिफंड आदि के लिए 800 करोड़ रुपये दिये गये हैं। साथ ही इसका दायरा बढ़ाने और आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए मोदी ने इस प्रक्रिया को पूरी तरह से डिजिटल बनाने का फैसला किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *