Big Carelessnes : वीडियो में देखें इंडिगो विमान के नोज एरिया के नीचे मारुति गाड़ी पार्क…
नई दिल्ली/नवप्रदेश। Big Carelessnes : दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार को एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। इसमें इंडिगो विमान के नोज एरिया के नीचे गो ग्राउंड में मारुति की गाड़ी पार्क की हुई दिखाई दे रही है। यह विमान दिल्ली से पटना जाने के लिए उड़ान भरने वाला था।
इस संबंध में अभी एयरपोर्ट अधिकारियों की ओर से कोई जानकारी नहीं आई है। माना जा रहा है कि वीडियो किसी यात्री द्वारा बनाया गया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया गया। लेकिन इस घटना को बड़ी लापरवाही माना जा रहा है, क्योंकि यह एयरपोर्ट दुनिया के सबसे व्यस्ततम एयरपोर्ट में (Big Carelessnes) शामिल है।
दुनिया के व्यस्ततम एयरपोर्ट में शामिल
इस तरह के वीडियो इस लिए भी चिंता का कारण बनते हैं क्योंकि दिल्ली एयरपोर्ट ट्रैफिक के हिसाब से यह एक बहुत ही व्यस्त रहने वाला एयरपोर्ट है। वैश्विक हवाई यातायात रैंकिंग की जो सूची एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) वर्ल्ड ने जारी की थी उसके हिसाब से यह दुनिया के व्यस्ततम एयरपोर्ट में शामिल है। दुनिया में इसका 13वां स्थान है। इसके साथ घरेलू उड़ानों की संख्या भी काफी (Big Carelessnes) अधिक है।