Big Breaking,Operation Rahul Succeed : 106 घंटो के बाद सुरक्षित बाहर निकला राहुल, भेजा गया अस्पताल
जांजगीर-चांपा, नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से एक बहुत बड़ी खबर सामने (Big Breaking,Operation Rahul Succeed) आ रही है। जिस घड़ी का इंतजार लोग, प्रशासन और शासन और तमाम आला अधिकारी कर रहे थे।
वो घड़ी आ चुकी है। 106 घंटे से फसे बोरवेल के गड्ढे में से राहुल को सही सलामत बाहर निकाल (Big Breaking,Operation Rahul Succeed) लिया गया है।
बता दें कि पिछले 106 घंटे से भी ज्यादा समय से बोरवेल के लिए खोदे गड्ढे में 10 वर्षीय राहुल गड्ढे में गिर गया था। जिसके बाद प्रशासन और तमाम आला अधिकारियों ने दिन-रात एक कर राहुल को निकालने का प्रयास किया।
लेकिन स्थिति गंभीर देखते हुए NDRF के जवानों ने इसकी कमान अपने (Big Breaking,Operation Rahul Succeed) हाथों में ली।
सीएम भूपेश बघेल भी लगातार इस मामले की लगातार खबर ले रहे थे। सीएम ने भी राहुल के माता-पिता से वीडियो कॉल पर बात की थी और उन्हे विश्वास दिलाया था कि राहुल को कुछ नहीं होने देंगे। राहुल सकुशल लौट आएगा।