BIG BREAKING: तीन नक्सली कोरोना पॉजिटिव, आंध्र के एपी स्ट्रेन मिलने की संभावना…एसपी अभिषेक पल्लव ने जारी किया…

Bijapur Naxal Attack
दंतेवाड़ा/नवप्रदेश। ap strain: प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़ते ही जा रहा है और कुछ पहले ही आंध्र प्रदेश में नए एपी स्ट्रेन मिलने से राज्य की सीमा पर टेस्टिंग बढ़ा दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार कुछ नक्सली भी संक्रमित (ap strain) हो गए है। 25 लाख रुपए कही इनामी हार्डकोर महिला नक्सली सुजाता, और 10-10 लाख रुपए के दो इनामी नक्सली जयलाल और गंगालूर भी इससे कोरोना संक्रमित हो गए है। बताया जा रहा है कि कई बड़े इनामी नक्सली और नक्सली नेता भी संक्रमित हो गए है।
वहीं इस पूरे घटना के बाद दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने एक बयान जारी किया है किया है नक्स्ली अगर इलाज करना चाहते है सरकार उनको इलाज की सुविधा उपलब्ध कराएगी। इस बात की पुष्ठि एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने की है।