BIG BREAKING: प्रदेश का बहुचर्चित मामला महादेव सट्टा ऐप के आरोपी असीम दास के पिता ने की आत्महत्या…

Mahadev Satta App
-फार्म हाउस में बने कुएं से ही उनका शव बरामद
रायपुर। Mahadev Satta App: प्रदेश का बहुचर्चित मामला महादेव सट्टा ऐप केस में गिरफ्तार कोरियर असीम दास के पिता ने आज आत्महत्या कर ली। मामले की जानकारी दुर्ग पुलिस को हुई जिसके असीम दास के पिता का शव गांव के कुए से बरामद किया गया।
मिली जानकरी के अनुसार महादेव सट्टा ऐप केस में बेटे के गिरफ्तारी के बाद मानसिक रूप से परेशान हो गए थे। असीम के पिता सुशील दास एक फार्म हाउस में चौकीदारी का काम करते थे। जब शाम को वह घर नहीं लौटे तो उनकी तलाश शुरू की गई। फार्म हाउस में बने कुएं से ही उनका शव बरामद किया।
December horoscope: इन 9 राशियों के लिए अनुकूल, लॉटरी, शेयर बाजार से लाभ; धनलाभ योग की होगी प्राप्ती
मामला अंडा थाना क्षेत्र का है। अंडा थाना प्रभारी शुक्ला ने बताया कि फार्म हाउस के कुंए में डेड बॉडी मिली है। जिसकी पहचान 62 वर्षीय सुशील दास के रूप में हुई हैं। मामले की जांच की जा रही है।
December horoscope: इन 9 राशियों के लिए अनुकूल, लॉटरी, शेयर बाजार से लाभ; धनलाभ योग की होगी प्राप्ती