Big Breaking: बाघेश्वर बाबा के कार्यक्रम में भगदड़, 10 गंभीर घायल

Big Breaking: बाघेश्वर बाबा के कार्यक्रम में भगदड़, 10 गंभीर घायल

Stampede in Bageshwar Baba's program, 10 seriously injured

Stampede in Bageshwar Baba's program, 10 seriously injured

0 बाघेश्वर बाबा के पास अर्जी लगाने के लिए लगी थी भीड़,

0 एक को करंट लगा, गर्मी-उमस भगदड़ से हुए कई चोटिल

ग्रेटर नोएडा/ नवप्रदेश डेस्क। Big Breaking: accident greater noida बाघेश्वर बाबा के कार्यक्रम में भगदड़, 10 गंभीर घायल खुद का और अपने परिवार का भूत, भविष्य और वर्तमान जानने की होड़ में एक बड़ा हादसा हो गया। प्रसिद्ध धाम बाघेश्वर वाले बाबा के कार्यक्रम में यह हादसा हुआ है। समाचार लिखे जाने तक एक भक्त की करंट लगने और गर्मी से बेहाल भीड़ में भगदड़ मचने से कई लोग घायल हो गए। व्यवस्था से ज्यादा भक्तों की भीड़ के आने और लोगों में अपनी अर्जी लगाने की होड़ से हादसा होने की बात कही जा रही है।

बागेश्वर धाम वाले बाबा के कार्यक्रम में दिव्य दरबार में अर्जी लगाने की होड़ मची थी, accident greater noida भीड़ बेकाबू हो गई और अफरा-तफरी मच गई। एक महिला करंट की चपेट में भी आ गई। वीआईपी पास से पीछे छोटे से गेट से एंट्री करवाई जा रही थी, वहां पर बिजली के तार होने की वजह से एक महिला को करंट लगा है।accident greater noida हादसा ग्रेटर नोएडा में बागेश्वर धाम बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दिव्य दरबार में बुधवार को हुआ। भगदड़ की चपेट में आने से तक़रीबन 10 लोगों को गंभीर चोट लगने की भी सूचना है। समाचार लिखे जाने तक घायलों की संख्या और वजह का अधिकृत बयान जारी नहीं किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *