BIG BREAKING: प्रियदर्शिनी बैंक घोटाला: सुनवाई शुरू होते ही लौटाया जाने लगा पैसा
-राज्य सरकार की मामले में बड़ी कामयाबी
-पहली बार किसी कंपनी ने बैंक के 28 लाख लौटाया
रायपुर/नव प्रदेश। Priyadarshini Bank scam: राज्य शासन और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल के बाद चर्चित बैंक घोटाले का दबा पैसा लौटाया जाने लगा है। मामला कोर्ट में पहुंचते ही सालों पूर्व प्रियदर्शिनी बैंक की रकम दबाकर बैठे लोगों में खौफ़ है। बैंक का पैसा दबाये बैठी एक कंपनी ने प्रियदर्शिनी बैंक का सालों से दबाया साढ़े 28 लाख रुपये कोर्ट के मार्फ़त जमा कराया है।
घोटाले के 16 साल बाद पहली दफा कल शुक्रवार को साढ़े 28 लाख रुपये का चेक नर्मदा इंफोटेक एंड विद्युत प्राइवेट लिमिटेड की ओर से रेज ऐरोज फाइनेंस एंड इंस्ट्रूमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने परिसमापननाधीन इंदिरा प्रियदर्शिनी महिला नागरिक सहकारी बैंक के खाते में राशि जमा किया है।
चेक किसी पवन कुमार गुप्ता रितु गुप्ता की ओर से जारी किया गया है।बैंक घोटाले की जांच आदेश के बाद य़ह पहला मौका है जो दम तोड़ चुके बैंक प्रबंधन को पैसे लौटाया है। इसे भूपेश सरकार की बड़ी सफलता कहा जा सकता है।
*सीएम ने कहा घोटालेबाज जेल जाएंगे*
सीएम भूपेश ने ट्वीट कर कहा है बैंक घोटाला की जांच का प्रतिफल मिलने लगा है। बैंक खाते में साढ़े 28 लाख जमा हुए हैं। अभी सारा पैसा लौटेगा। घोटालेबाज जल्द जेल जाएंगे। और उन्हों ने जमा राशि की पावती भी शेयर की है।
हितग्राहियों में उम्मीद जागी है
उप महाधिवक्ता संदीप दुबे के मुताबिक किसी कंपनी ने साढ़े 28 लाख लौटाये हैं। यह मामले में अच्छी शुरूआत मानी जा सकती है। इससे हितग्राहियों की उम्मीद जगी है कि धीरे धीरे उनके पैसे मिल जाएंगे। सभी हितग्राहियों की राशि लौटाने की दिशा में सरकार की ओर से भरसक प्रयास किया जा रहा है। बता दें उप महाधिवक्ता संदीप दुबे बैंक प्रकरण मे विशेष लोक अभियोजक भी हैं।