BIG BREAKING: प्रदेश के सेकेंड टॉपर बने कंडक्टर के बेटे प्रेमशंकर पांडे अब बनेंगे डिप्टी कलेक्टर...

BIG BREAKING: प्रदेश के सेकेंड टॉपर बने कंडक्टर के बेटे प्रेमशंकर पांडे अब बनेंगे डिप्टी कलेक्टर…

BIG BREAKING: Prem Shankar Pandey, son of a conductor who became the second topper of the state, will now become Deputy Collector...

UPPSC Prem Shankar Pandey

-बचपन से ही पढ़ाई में होशियार थे, इंटरमीडिएट के बाद वायु सेना में सार्जेंट की नौकरी

प्रयागराज। UPPSC Prem Shankar Pandey: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2023 परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। घोषित नतीजों के मुताबिक उत्तर प्रदेश के देवबंद के रहने वाले सिद्धार्थ गुप्ता पूरे प्रदेश में टॉपर रहे वहीं प्रयागराज के प्रेमशंकर पांडे परीक्षा में दूसरे टॉपर बने हैं।

प्रयागराज के बेली कॉलोनी में रहने वाले नारायण पांडे के परिवार की चर्चा पूरे प्रदेश में है। कंडक्टर नारायण पांडे के बेटे प्रेम पांडे ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग पीसीएस 2023 परीक्षा पास करके अपने पूरे परिवार का नाम रोशन किया है। इसके बाद उन्हें बधाई देने के लिए घर पर काफी पहुंच रहे है।

नारायण पांडे के मुताबिक प्रेम पांडे बचपन से ही पढ़ाई में बहुत होशियार थे। इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उन्हें वायु सेना सार्जेंट की नौकरी मिल गई। इस समय उन्होंने छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर से बीए और एमए की पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने 2020 में इस्तीफा दे दिया और इसके बाद 2021 में समीक्षा अधिकारी की भर्ती में उनका चयन हो गया।

प्रेम का सपना यूपी पीसीएस परीक्षा पास कर डिप्टी कलेक्टर बनना था। इसलिए उन्होंने 2022 में पहली बार यूपी पीसीएस परीक्षा दी। उन्होंने मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण की और साक्षात्कार के लिए भी उपस्थित हुए लेकिन अंतत: अंतिम योग्यता सूची में जगह नहीं बना सके। इसके बाद उन्होंने अपनी गलतियों को सुधारा और एक बार फिर यूपी पीसीएस परीक्षा दी और इस बार उन्होंने पूरे प्रदेश में दूसरी रैंक हासिल की।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *