BIG BREAKING: संसद में हमला करने वाला मास्टरमाइंड ललित ने किया सरेंडर, 4 फोन तोड़े, घुसपैठ के पीछे बड़ी साजिश?

BIG BREAKING: संसद में हमला करने वाला मास्टरमाइंड ललित ने किया सरेंडर, 4 फोन तोड़े, घुसपैठ के पीछे बड़ी साजिश?

BIG BREAKING: Parliament attack mastermind Lalit surrenders, breaks 4 phones, is there a big conspiracy behind the infiltration?

Parliament attack mastermind Lalit surrenders

-सबूत नष्ट करने के बाद मास्टरमाइंड ने किया सरेंडर

नई दिल्ली। Parliament attack mastermind Lalit surrenders: संसद में घुसपैठ की पूरी साजिश के मास्टरमाइंड ललित झा ने दिल्ली पुलिस स्टेशन में सरेंडर कर दिया है। ललित झा संसद के अंदर चारों प्रदर्शनकारियों के मोबाइल फोन लेकर भाग गया था। जांच में भी यही बात सामने आई है, लेकिन अब उसके सरेंडर के बाद पुलिस को ललित और महेश के पास एक भी मोबाइल नहीं मिला है।

सूत्रों के मुताबिक, ललित ने सरेंडर करने से पहले राजस्थान से दिल्ली आकर चारों मोबाइल फोन नष्ट कर दिए। दिल्ली से भागने के बाद ललित कुचामन गया, जहां उसकी मुलाकात अपने दोस्त महेश से हुई। महेश ने ही ललित को रात रुकने के लिए कमरा दिलाया था।

मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार को संसद भवन में हुई घटना के बाद ललित ने गुरुवार सुबह सभी फोन नष्ट कर दिए थे। पुलिस को ललित की बातों पर पूरा यकीन नहीं है और वह इसकी जांच कर रही है। इस घटना से हड़कंप मच गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।

दो आरोपियों ने संसद में स्मॉग कैन का इस्तेमाल किया, जबकि बाहर दो लोगों ने स्मॉग कैन से रंगीन धुआं निकाल कर नारे भी लगाए। पुलिस अब हर हाल में चारों आरोपियों के फोन ट्रेस करने की कोशिश कर रही है। स्पेशल सेल की टीम आज महेश और ललित को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगेगी। पहले गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

पुलिस को शक है कि ललित जांच में बाधा डालने के लिए झूठ बोल रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने महेश के चचेरे भाई को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। उसी समय दिल्ली पुलिस को सूचना मिली कि महेश और ललित सरेंडर करने के लिए दिल्ली आ रहे हैं।

संसद में जाकर विरोध करने से पहले मनोरंजन, सागर, नीलम और अमोल ने ललित झा को फोन लगाया। ललित झा बाहर भीड़ में शामिल होकर अपना वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे। जैसे ही पुलिस ने चारों आरोपियों को पकड़ा, ललित झा उनके मोबाइल फोन लेकर भाग गया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *