Big Breaking – बीजापुर के उसूर में मुठभेड़ जारी,तीन नक्सली ढेर और…
Naxal Attack : सर्चिंग में निकले थे जवान
बीजापुर/नवप्रदेश। Naxal Attack: बीजापुर जिले के उसूर थाना क्षेत्र अंतर्गत गलगम गांव के करीब नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बिच मुठभेड़ हो गई है। मुठभेड़ अभी भी जारी है। अभी तक तीन नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। वहीँ मुठभेड़ में एक जवान घायल भी हुआ है।
तीन नक्सली ढेर,एक जवान घायल
बीजापुर एसपी कमल लोचन कश्यप ने मुठभेड़ (Naxal Attack) की पुष्टि कर दिया है। उन्होंने बताया कि आज जब सुरक्षा बल सर्चिंग में निकले थे उसी वक्त नक्सलियों ने मौके का फायदा उठाकर फायरिंग। जवाबी कार्रवाई में जवानों ने भी मोर्चा संभाला। एसपी ने तीन नक्सलियों के मारे जाने की बात कही है साथ ही मुठभेड़ में एक जवान के घायल होने के बाद उसे बीजापुर अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है।
पुलिस और नक्सलियों के बीच बीजापुर में हुए मुठभेड़ (Naxal Attack) में लगातार गोलियां चलने की आवाज करीब के गांव तक आ रही है। ग्रामीणों में इससे काफी दहशत भी है। एसपी ने बताया की अभी भी रुक-रुक कर मुठभेड़ में गोलियां चलने की आवाज आ रही है। इसकी सुचना ग्रामीणों ने पुलिस को दिया है।
एसपी कशयप की माने तो नक्सली दहशत फैलाने की वजह से यह मुठभेड़ (Naxal Attack) करते हैं,ताकि जवानों का हौसला कमजोर हो सके। इसके पहले भी कई बार बारिश के पहले घने जंगलों का फायदा उठाकर नक्सली कई घटना को अंजाम देने में सफल हुए हैं। सबसे ज्यादा मुठभेड़ बारिश के दौरान ही होती है।