BIG BREAKING: मोदी सरकार का बड़ा फैसला, सीबीएसई 12वीं की परीक्षा रद्द

CBSE 12th exam canceled
नई दिल्ली। CBSE 12th exam canceled: सीबीएसई 12वीं कक्षा की परीक्षा रद्द। इस साल सीबीएसई 12वीं कक्षा की परीक्षा कोरोना के कारण रद्द कर दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में हुई बैठक में यह अहम फैसला लिया गया है।
प्रधानमंत्री ने आज शाम राज्यों और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। परीक्षा नहीं देने पर क्या विकल्प हैं, इस पर चर्चा हुई। कहा गया था कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री 1 जून को परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा करेंगे।
बैठक में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और राजनाथ सिंह मौजूद थे। शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का कोरोना के बाद अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पिछली बैठक में सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया गया था। सुप्रीम कोर्ट को अब 3 जून को बताया जाएगा कि 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई है।