BIG BREAKING: शराब भट्ठी की नगदी रकम 20 से 25 लाख रुपये CMS शाखा से चोरी, CCTV फुटेज में...

BIG BREAKING: शराब भट्ठी की नगदी रकम 20 से 25 लाख रुपये CMS शाखा से चोरी, CCTV फुटेज में…

BIG BREAKING, Liquor furnace cash amount of Rs 20 to 25 lakh stolen from CMS branch, CCTV footage,

Theft from CMS branch

रायपुर। Theft from CMS branch: बलौदाबाजार-भाटापारा क्षेत्र का शराब भट्ठी की नगदी रकम करीब 20 से 25 लाख रुपये सीएमएस शाखा से चोरी कर 02 अज्ञात लोग फरार हो गए। घटना की रिपोर्ट भाटापारा थाने में दर्ज करायी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार प्रियदर्शनी नगर रायपुर निवासी नदीम खान 47 वर्ष पिता पीडी खान ने भाटापारा थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि सीएमएस इनफो सिस्टमस लिमिटेड छत्तीसगढ़ का हेड है।

महारानी चौक भाटापारा क्षेत्र के शराब भठ्ठी (Theft from CMS branch) का बिक्री नगदी रकम कलेक्शन काम के लिए लोचन सोनवानी , हेमंत यदु, अश्वनी ध्रुव और वाहन चालक के लिए रमेश ध्रुव, वाहन में सुरक्षा के लिए राकेश देवागंन रात्रि में सीएमएस शाखा भाटापारा के सुरक्षा के लिए शेष नारायण मिश्रा को रखा गया था।

बलौदाबाजार क्षेत्र के शराब भठ्ठी का बिक्री नगदी रकम कलेक्शन काम के लिए विनेश कुमार रजक, महेन्द्र निर्मलकर, वरूण कुमार साहू , कुंवर सिंह यदु और वाहन चालक ओमप्रकाश यदु, कैलास खांडे व सुरक्षा के लिए निलेश रात्रे , खेम साय साहू को रखा गया है ।

कलेक्शन के बाद शराब बिक्री रकम को सीएमएस शाखा भाटापारा (Theft from CMS branch) में रखा जाता है । दिनांक 03/05/2021 को रात में करीब 8/15 बजे प्रार्थी अनुराग शर्मा के माध्यम से सूचना मिली कि सीएमएस शाखा भाटापारा में चोरी हुआ है। चेक करने के लिए दिनांक 04/05/2021 को लगभग 12 बजे शाखा बिलासपुर के मुकेश, चंद्रशेखरे, अनिल, अवधेश शर्मा भाटापारा गये थे वंहा से 10 बैग शराब भठ्ठी के बिक्री रकम को लेकर कर्मचारी व गार्ड सहित सीएमएस रायपुर में लेकर आये थे।

लोचन सोनवानी और अश्वनी ध्रुव के द्वारा बताया कि भाटापारा क्षेत्र के शराब भठ्ठी कलेक्शन के रूपये भरा एक सीलबंद बैग (पर्ची सहित) का चोरी हुआ है विनेश और वरूण के द्वारा बताया कि बलौदाबाजार क्षेत्र के शराब भठ्ठी का रूपये से भरा एक सीलबंद बैग (पर्ची सहित) चोरी हुआ है।

सीसी टीवी फुटेज चेक करने पर दिनांक 03/05/2021 को दोपहर 12/00 बजे से रात 08/00 बजे के बीच किसी अज्ञात दो लोग के द्वारा ताला खोलकर अंदर प्रवेश कर रूपये भरे बैग को चेक करते सीसी कैमरा में नजर आ रहे है।

बैग में अनुमानित रकम 20-25 लाख रूपया भरा था जिसे सीएमएस शाखा भाटापारा से चोरी कर ले गये है। घटना की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम कर मामले की जांच में जुटी है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *