BIG BREAKING: शराब ने फिर उजाड़ा एक और घर मां ने पांच बेटियों के साथ रेलवे ट्रैक पर दी जान…

BIG BREAKING: शराब ने फिर उजाड़ा एक और घर मां ने पांच बेटियों के साथ रेलवे ट्रैक पर दी जान…

BIG BREAKING, Liquor again ruined another house Mother killed herself on railway track with five daughters,

mahasamund six death railway track

-mahasamund six death railway track: शराबी पति ने खाने को लेकर किया विवाद
-सामुहिक आत्महत्या या फिर शराब बनी आत्महत्या का कारण

महासमुंद/नवप्रदेश। mahasamund six death railway track: महासमुंद जिले से बड़ी खबर आ रही है जहां छह लोगों की ट्रेन से कट कर मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार इमलीभांठा नहर पुलिया के पास छह लोगों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंच गई है। शवों को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

कोतवाली पुलिस के अनुसार सुबह किसी ने फोन कर घटना की जानकारी दी है कि रेलवे ट्रैक (mahasamund six death railway track) पर शव पड़े हुए है। पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए घटना स्थल के लिए पहुंची तो देखा कि कुछ शव पटरी में और कुछ कटकर बाहर की ओर पड़े थे। जिसकी बाद रेलवे स्टेशन में सूचना देकर कुछ देर के लिए इस रूट को बंद कर दिया गया है।

कोतवाली पुलिस के अनुसार घटना रात की होने की बात कहीं जा रही है। इस घटना की पुख्ता जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है। शक के आधार पर यह घटना किसी पारिवारिक कलह की वजह से घटित होने की आशंका जताई जा रही है।

मिली जानकारी के अुनसार बेमचा निवासी उमा साहू ने अपनी बेटियों के साथ अत्महत्या कर ली। पति केजउ राम साहू शराब का आदि है और रात में खाने को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद परेशान मां ने अपनी बच्चियों के साथ ऐसा आत्मघाती कदम उठाया है।

मृतकों में श्रीमती उमा साहू पति केजउ राम साहू 45 वर्ष, अन्पूर्णा साहू 18 वर्ष, यशोदा साहू 16 वर्ष, भूमिका साहू 14 वर्ष, कुमकुम साहू 12 वर्ष और तुलसी साहू 10 वर्ष की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *