BIG BREAKING: कल अपहरण और अब, जनअदालत लगाकर जवान की जान ली जाये या बख्शी जाये फ़ैसला करेंगे नक्सली..

BIG BREAKING: कल अपहरण और अब, जनअदालत लगाकर जवान की जान ली जाये या बख्शी जाये फ़ैसला करेंगे नक्सली..

BIG BREAKING, Kidnapping tomorrow and now, killing a young man by setting up public court or going to be saved will be decided by Naxalites,

DRG Jawan SI Murali Tati

दंतेवाड़ा/पंकज सिंह भदौरिया। soldier kidnapped: बीजापुर जिले में डीआरजी जवान एसआई मुरली ताती का नक्सलियों ने कल अपहरण कर लिया था। जिसके बाद से ही बंधक जवान की रिहाई के प्रयास जारी है। बताया जा रहा है जवान का अपहरण पालनार गांव से नक्सलियों ने किया है। जवान की सकुशल रिहाई के लिये पुलिस पार्टियां गंगालूर थानाक्षेत्र के इलाके में निकाली गई है। 


  अंदर खेमे से छन-छनकर जानकारी यह भी आ रही है, कि नक्सली बंधक जवान (soldier kidnapped) को लेकर एक बड़ी जनअदालत लगाने की तैयारी में है। जहाँ बंधक जवान के परिजनों को भी बुलाया गया है। साथ ही एसआई मुरली ताती की पतासाजी में निकले कुछ ग्रामीणों को नक्सलियों ने पालनार के पास ही ब्रेक कर दिया है।

हाल में ही नक्सलियों ने कोबरा (soldier kidnapped) के जवान राकेश्वर मनहास को 7 दिन तक बंधक रखने के बाद जनअदालत लगाकर मीडिया के हवाले सुपुर्द कर दिया था, जिसके बाद नक्सलियों ने जवान को सकुशल घर तक पहुँचाने की भी अपील की थी। जिसके बाद से ही लोगो मे चर्चा जमकर चलने लगी है कि डीआरजी के अगवा एसआई मुरली ताती को भी नक्सली जनअदालत लगाकर छोड़ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *