BIG BREAKING: जूनियर हेल्थ इंस्पेक्टर 5 हजार की रिश्वत लेते CBI ने किया गिरफ्तार
-मकान आवंटन के लिए रिश्वत की मांग
भिलाई/नवप्रदेश। BSP Junior Health Inspector arrested: सीबीआई द्वारा नगर सेवा विभाग भवन में आज बीएसपी के जूनियर हेल्थ इंस्पेक्टर को 5000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। पूरा मामला प्रार्थी से रिश्वत लेकर थर्ड पार्टी क्वार्टर अलॉटमेंट का बताया गया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक नगर सेवा विभाग के एनफोर्समेंट डिपार्मेंट में अस्थाई तौर पर कार्यरत कर्मचारी सेक्टर 02 निवासी समशुलजमा खान के द्वारा मकान आवंटन के लिए रिश्वत की मांग प्रार्थी से की गई थी।
दोनों पक्षों के मध्य 5000 में सौदा तय हुआ था। योजना के अनुसार प्रार्थी के द्वारा इसकी शिकायत केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो सीबीआई रायपुर से कर दी गई थी। सीबीआई की 10 सदस्यी टीम डीएसपी के नेतृत्व में इंदिरा पैलेस सिविक सेंटर स्थित नगर सेवा विभाग भवन में आज बीएसपी कर्मी समशुल जमा खान को 5000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।
समशुल जमा खान को पकडऩे वाली सीबीआई टीम अपने साथ ले गई है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक समशुल जमा खान मूलत: बीएसपी के पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट में जूनियर हेल्थ इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत है। विगत चार माह से उसे मैन पावर की कमी के कारण अस्थाई तौर पर प्रवर्तन विभाग में भेजा गया था। फिलहाल उसे प्रवर्तन विभाग पर कोई भी कार्य नहीं दिया गया था।