BIG BREAKING: पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के ठिकानों पर आईटी की दबिश, 2 करोड़ 64 लाख जप्त, इन बिल्डरों के घर पहुंची IT..
-एसबीआई सेक्टर 1 के पास संदिग्ध कार से 2 करोड़ 64 लाख जप्त
रायपुर/भिलाई/नवप्रदेश। IT read: बुधवार की सुबह से ही प्रदेश के कई जिलों में व्यापारियों और मंत्रियों के ठिकानों पर आईटी और पुलिस की बड़ी कार्रवाई चल रही है। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की आईटी टीम ने छत्तीसगढ़ के पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के अंबिकापुर निवास पर अल सुबह छापा मार दिया।
पूर्व में ईडी ने कोयला घोटाले में नाम आने के बाद पूर्व मंत्री पर एफआईआर भी दर्ज की है। इसके बाद पूर्व मंत्री जांच के दायरे में आ गए है और 31 जनवरी को सुबह ही उनके अंबिकापुर निवास पर आईटी की मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की संयुक्त टीम ने छापा मार दिया।
वहीं दुर्ग पुलिस ने भी देर रात बड़ी कारवाई करते हुए भिलाई में दो संदिग्ध वाहनों से भारी रकम जप्त की है। पुलिस के अनुसार एसबीआई सेक्टर 1 के पास दो संदिग्ध वाहन मिले जिसकी जांच करने के बाद उसमें 2 करोड़ 64 लाख रुपए मिले। पुलिस विभाग के इसकी जानकारी आयकर विभाग को भेज दी है।
आज प्रदेश में राजधानी रायपुर, दुर्ग, भिलाई राजनांदगांव और कोरबा में कई बड़े व्यापारी और बिल्डरों के ठिकानों पर आईटी की टीम पहुंची है। बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की टीम में आईटी के 200 से ज्यादा अधिकारी मौजूद है।
इनके यहां पड़ा छापा
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, भिलाई में चौहान बिल्डर अमर होरा, हर पाल अरोरा, कैलाश बजाज के घरों और अन्य ठिकानों पर आईटी ने दबिश दी है। बिल्डर अजय चौहान के राम नगर स्थित ऑफिस और चौहान स्टेट, दुर्ग में राइस इंड्रस्टीज और पंचवटी सोसाइटी स्थित एस के केजरीवाल के घर आईटी की टीम पहुंची है।