BIG BREAKING: नवंबर के पहले दिन महंगाई की मार, गैस सिलेंडर के दाम में हुई बढ़ोत्तरी
-19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1833 रुपये
-कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 209 रुपये की बढ़ोतरी
नई दिल्ली। LPG Cylinder Price Hike: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं। कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम अब 101.50 रुपये बढ़ गए हैं। ये नई दरें बुधवार, 1 नवंबर 2023 से प्रभावी हैं। बेशक नवंबर महीने के पहले ही दिन महंगाई की मार पड़ी है।
इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1833 रुपये हो गई है। इससे पहले 1 अक्टूबर को भी कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 209 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।
घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं –
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं। हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। देश की राजधानी दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 903 रुपये, कोलकाता में 14 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 929 रुपये, मुंबई में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 902.5 रुपये है, जबकि चेन्नई में यह कीमत है। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 918.5 रुपये है।