BIG BREAKING: गृहमंत्री विजय शर्मा बोले- महादेव सट्टा ऐप की जांच अब CBI करेगी… 70 थानों में दर्ज है केस…

CBI will now investigate Mahadev Satta App
-राज्य सरकार सीबीआई को सौंपेगी महादेव सट्टा ऐप का केस
रायपुर/नवप्रदेश। CBI will now investigate Mahadev Satta App: प्रदेश का बहुचर्चित मामला महादेव सट्टा ऐप की जांच अब सीबीआई करेगी। प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने महादेव सट्टा ऐप केस को सीबीआई को सौंपने जा रही है। इस मामले में प्रदेश भर में लगभग 70 थानों में एफआईआर दर्ज है।
इस मामले में बहुत से लोगों को गिरफ्तार भी किया है। महादेव सट्टा ऐप (CBI will now investigate Mahadev Satta App) सट्टे के लिए बनाया है यूजर पोकर, कार्ड गेम, चांस गेम नाम के लाइव गेम खेलते हैं। ऐप के जरिए क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल और चुनाव जैसे खेलों में भी अवैध सट्टा लगाया जाता है। अवैध सट्टे के नेटवर्क के जरिए ऐप का जाल तेजी से फैला। सबसे ज्यादा खाते छत्तीसगढ़ में खोले गए।