Big Breaking Gyanvapi : 31 साल से बंद ज्ञानवापी तहखाने में कोर्ट से मिली पूजा की इजाजत
वाराणसी के डीएम 7 दिन में पुजारी नियुक्त करेंगे; 31 साल से बंद था तहखाना
नवप्रदेश डेस्क। Big Breaking Gyanvapi : 31 साल से बंद ज्ञानवापी तहखाने में कोर्ट से पूजा की इजाजत मिल गई है। ज्ञानवापी कैंपस में स्थापित नंदी की प्रतिमा के सामने तहखाना है। वाराणसी के डीएम 7 दिन में पुजारी नियुक्त करेंगे।
कोर्ट के कहा कि वाराणसी के जिलाधिकारी 7 दिन के अंदर पुजारी नियुक्त करेंगे, इसके साथ ही व्यास परिवार पूजा-पाठ शुरू कर सकता है। बता दें की इससे पूर्व जिला जल ने व्यास तहखाना खोलने का आदेश दिया था।
इसके बाद 17 जनवरी को व्यास जी के तहखाने को जिला प्रशासन ने कब्जे में लिया था। जिलाधिकारी ने तहखाने की चाबी अपने पास रखी थी।