BIG BREAKING: छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम के पूर्व महाप्रबंधक अशोक चतुर्वेदी गिरफ्तार

ashok chaturvedi
रायपुर/नवप्रदेश। Ashok Chaturvedi arrested: एक बार फिर एसीबी की टीम ने छत्तीसगढ़ में बड़ी कार्रवाई करते हुए छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व महाप्रबंधक अशोक चतुर्वेदी को गिरफ्तार कर लिया है। पूर्व महाप्रबंधक के खिलाफ लगातार शिकायत आ रही थी कि उनके पास आय से अधिक संपत्ति है और विभागीय मामले ऐसे है जिन में भारी भ्रष्टाचार हुआ है।
पूर्व महाप्रबंधक चतुर्वेदी को बिलासपुर हाईकोर्ट से पहले राहत मिली थी उसके बाद से राज्य से फरार हो गए और एसीबी की टीम ने उन्हें आंध्रप्रदेश के गुटूंर जिले से गिरफ्तार कर लिया। पूर्व महाप्रबंधक अशोक चतुर्वेदी छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम में प्रतिनियुक्ति पर थे और वे भाजपा के वरिष्ठ नेता के करीबी माने जाते हैं।