BIG BREAKING : ईओडब्ल्यू ने नान दफ्तर में दी दबिश, दस्तावेज जब्त |

BIG BREAKING : ईओडब्ल्यू ने नान दफ्तर में दी दबिश, दस्तावेज जब्त

BIG BREAKING: EOW confiscates documents, confiscates documents in non office

EOW

रायपुर। नागरिक आपूर्ति निगम नवा रायपुर nava raipur के कार्यालय में ईओडब्ल्यू EOW की टीम ने दबिश दी है। अचानक धावा बोली टीम ने नान कार्यालय से कई अहम दस्तावेजों की पड़ताल कर चंद फाइलों को भी जब्त कर लिया है।

नान घोटाले की जांच में लापरवाही व जानबूझकर खास लोगों को बचाने के आरोपी दो आईपीएस IPS के निलंबन अवधि बढ़ाने वाले निर्देश के बाद की गई इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया है।

ईओडब्ल्यू EOW के डीएसपी अनिल बख्शी के मुताबिक 2011 और 2014 के बीच हुई इस गफलतबाजी के संबंध में पुराने दस्तावेजों की पड़ताल की गई है। एसीबी ने 2015 में भी 12 फरवरी को रेड कर जांच कर चुकी है। स्टॉक से लेकर वितरण और परिवहन तक में बड़े घोटाले की चर्चा के बाद यह रेड ईओडब्ल्यू ने आज अचानक की।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *