BIG BREAKING: ईडी ने कराई तीन IAS, एक विधायक, दो पूर्व मंत्रियों समेत 71 लोगों पर कोयला और शराब घोटाले में FIR दर्ज

BIG BREAKING: ईडी ने कराई तीन IAS, एक विधायक, दो पूर्व मंत्रियों समेत 71 लोगों पर कोयला और शराब घोटाले में FIR दर्ज

BIG BREAKING: ED registers ACB FIR against 71 people including three IAS, one MLA, two former ministers in coal and liquor scam

ED registers ACB FIR against 71 people including three IAS

-35 नामजद और कोल लेवी घोटाले में 71 नामजद आरोपियों के नाम शामिल

रायपुर/नवप्रदेश। ED registers ACB FIR against 71 people including three IAS: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कोल स्कैम और शराब घोटाले को लेकर आज एक बड़ी खबर सामने आयी है। दरअसल, दोनों मामले में ईडी की ओर से रायपुर एंटी करप्‍शन ब्‍यूरा (ACB) में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज कराई है। इनमें शराब घोटाले में करीब 35 नामजद और कोल लेवी घोटाले में 71 नामजद आरोपियों के नाम शामिल हैं।

इनमें दो पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, निलंबित आईएएस, पूर्व सीएम भूपेश बघेल के उपसचिव रहीं सौम्या चौरासिया समेत कई चर्चित नाम हैं। राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद किसी घोटाले की जांच कर रही केंद्रीय एजेंसी की ओर से दर्ज कराई गई यह अब तक की सबसे बड़ी एफआईआर है।

शराब घोटाले में इन पर केस दर्ज

फिलहाल जो खबर सामने आयी है उसके मुताबिक शराब घोटाले केस में ईडी की ओर से रायपुर मेयर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर, पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा, पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा, उनके बेटे यश टुटेजा, विजय भाटिया और एक दर्जन से अधिक आबकारी अधिकारियों के नाम शामिल हैं।

कोयला मामले में इनके खिलाफ एफआईआर

वहीं कोयला मामले में ईडी की ओर से एसीबी में जेल में बंद निलंबित आईएएस रानू साहू, निलंबित आईएएस समीर विश्वनोई, सोम्या चौरसिया, कारोबारी सुनील अग्रवाल, सूर्यकांत तिवारी, विनोद तिवारी, पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, पूर्व विधायक शिशुपाल सोरी, पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह, पूर्व आईएएस विवेक ढाढ, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव समेत 71 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *