BIG BREAKING: सीएम भूपेश बघेल ने निर्वाचन आयोग से की … ED और CRPF.. ट्वीट में लिखा…बड़ी साजिश?

cm bhupesh baghel
-प्रदेश में स्पेशल प्लेन, ईडी और CRPF के वाहनों की जांच हो
रायपुर/नवप्रदेश। CM Bhupesh Baghel: पहले चरण के चुनाव से पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनाव आयोग से अपील की है कि प्रदेश में आने वाले हर स्पेशल प्लेन की जांच की जाए।
सीएम बघेल ने निर्वाचन आयोग से अपील की है कि छत्तीसगढ़ में जितने भी स्पेशल प्लेन आ रहे हैं। उन सभी की जांच होना चाहिए। आखिर उन स्पेशल प्लेन में बाक्सों में भरकर क्या लाया जा रहा है।
वहीं सीएम बघेल ने प्रदेश में लगातार हो रही छापेमारी को देखते हुए भी निर्वाचन आयोग से अपिल की है कि वे ईडी और सीआरपीएफ के वाहनों की भी जांच करने की मांग की है।
सीएम बघेल ने कहा कि प्रदेश में भारतीय जनाता पार्टी अपनी हार को देखते हुए भर-भर कर रुपया ला रही है। ये आखरी दांव है इसलिए बक्सों में भर-भर के पैसा लाया जा रहा है जिससे मतदाताओं को प्रभावित कर सकते हैं।