BIG BREAKING: छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र सीमा के पास हुई मुठभेड़, 7 नक्सली ढेर
-
मुठभेड़ के बाद भारी मात्रा में हथियार बरामद
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा chhattisgarh maharashtra border से सटे छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव Rajnadgao जिले के संवेदनशील नक्सल naxli क्षेत्र में से एक बागनदी थानाक्षेत्र के बोर तालाब इलाके में शनिवार सुबह सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबल के जवानों ने यहां सात नक्सलियों को मार गिराया है। जिनके पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं। मारे गए सभी सातों नक्सलियों के शवों को बरामद कर लिया गया है।
नक्सल शहीदी सप्ताह के अंतिम दिन हुई मुठभेड़
माओवादियों ने बस्तर सहित राजनांदगांव rajnadgoa में भी 28 जुलाई से तीन अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने का ऐलान किया जिसके मद्देनजर नक्सलियों ने जंगलों में जगह-जगह पर बैनर-पोस्टर टांगे थे। नक्सलियों naxli के शहीदी सप्ताह के मद्देनजर सुरक्षाबल के जवानों ने जंगलों में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया था।
शेरपार-सीतागोटा के जंगलों में हुई मुठभेड़
सर्चिंग पर निकले डीआरजी DRG और सीएएफ CRPF के जवानों ने सात नक्सलियों को ढेर किया है। डीआईजी रतनलाल डांगी ने बताया कि बागनदी थाना एवं बोरतालाब के बीच महाराष्ट्र के सीमा से सटे शेरपार-सीतागोटा के जंगलों में नक्सलियों Naxli के छिपे होने की सूचना मिली। सूचना के आधार पर जवानों ने शनिवार सुबह मौके पर पहुंचकर मुठभेड़ में सात नक्सलियों को मार गिराया। मुठभेड़ के बाद की गई सर्चिंग में एके-47 रायफल, 303 रायफल, 12 बोर बंदुक के साथ एक और रायफल तथा भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद किए हैं। मुठभेड़ की इस घटना में दो जवानों के घायल होने की भी सूचना है।