BIG BREAKING: पूर्व डिप्टी CM के पुत्र, बहु व नाती की हत्या, मंत्री अग्रवाल पहुंचे, भैसमा क्षेत्र में फैली सनसनी…

BIG BREAKING: पूर्व डिप्टी CM के पुत्र, बहु व नाती की हत्या, मंत्री अग्रवाल पहुंचे, भैसमा क्षेत्र में फैली सनसनी…

BIG BREAKING, Murder of daughter-in-law and grandson of former deputy CM, minister reached Agarwal, sensation spread in Bhaisma region, Bhaisma Triple murder

Bhaisma Triple murder

कोरबा। Bhaisma Triple murderM¤ अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम प्यारेलाल कंवर के छोटे पुत्र और बहु व उनके नाती की आज सुबह दो बाइक सवारों में घर में घुसकर दिन दहाड़े हत्या कर दी है। घटना की सूचना मिलते ही राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल मौके पर पहुंचकर मामले में दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है। एक ही परिवार के दो सदस्यों की दर्दनाक हत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

जानकारी के मुताबिक पूर्व डिप्टी सीएम के पुत्र व कांग्रेस नेता हरीश कंवर और पुत्र की आज सुबह छह बजे के करीब अज्ञात बाइक सवारों ने हत्या कर दी है। हत्या (Bhaisma Triple murder) के कारणों की कड़ी पिरोने में पुलिस की टीम मौके पर तैनात है। जानकरों की माने तो हत्या के पीछे जमीन विवाद हो सकता है।

दिखने में सीधे साधे ब्यवहार कुशल कांग्रेस नेता व पत्नी और उनके 6 वर्षीय पुत्र की हत्या (Bhaisma Triple murder) की खबर से पूरा अंचल शोक में डूब गया है। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर ने बताया कि हत्या की सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर तैनात है। डॉग स्कायड की मदद ली जा रही है। जांच के बाद ही हत्या के कारणों खुलासा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *