BIG BREAKING: पहले चरण के मतदान से पहले पुलिस नक्सली मुठभेड़, एक नक्सली ढेर…राइफल बरामद

police naxalite encounter
-बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई
-मौके से एके-47 राइफल बरामद हुआ है।
बीजापुर/नवप्रदेश। police naxalite encounter: राज्य में विधानसभा चुनाव है और पहले चरण में बस्तर में चुनाव होने है। इस बीच बड़ी खबर आ रही है। सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया गया और मौके से एके-47 राइफल भी बरामद की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों ने आस-पास के क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। सर्च आपरेशन के दौरान ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी इस दौरान जवाब में सुरक्षाबलों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। इस फायरिंग में एक नक्सली को मार गिरया और राइफल भी बरामद की।
राज्य में विधानसभा चुनाव है और पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान होने है। इन 20 सीटों में सबसे ज्यादा सीटें नक्सल प्रभावित क्षेत्र में है। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए पुलिस और सुरक्षाबल के जवान अलर्ट मोड में है। वहीं देखा गया है कि जब भी चुनाव होते है उस समय नक्सली एक्टिव मोड में आ जाते है।