BIG BREAKING : अमरनाथ यात्रा पर रोक, सेना अलर्ट पर, कश्मीर घाटी से जल्द लौटें पर्यटक और तीर्थयात्री
श्रीनगर। अमरनाथ यात्रा amarnath yatra पर आतंकी खतरे की खुफिया सूचना के बाद जम्मू-कश्मीर सरकार ने अमरनाथ amarnath yatra यात्रियों और पर्यटकों के लिए अडवाइजरी जारी की है। सरकार ने तीर्थयात्रियों और पर्यटकों से कश्मीर घाटी में अपने ठहराव और यात्रा की अवधि कम करने को कहा है।
इतना ही नहीं, अमरनाथ यात्रियों amarnath yatra और पर्यटकों से जितना जल्दी हो सके, उतना जल्दी कश्मीर घाटी से लौटने के लिए जरूरी कदम उठाने को कहा गया है। जम्मू-कश्मीर के प्रिंसिपल सेक्रटरी (होम) की तरफ से जारी सिक्यॉरिटी अडवाइजरी में श्रद्धालुओं और पर्यटकों से ‘यात्रा की अवधि कम करने और ‘जल्द से जल्द लौटनेको कहा गया है।
खराब मौसम की वजह से फिलहाल यात्रा निलंबित
खराब मौसम की वजह से जम्मू रूट से अमरनाथ यात्रा को 4 अगस्त तक के लिए निलंबित कर दिया गया है। बता दें कि अमरनाथ यात्रा 15 अगस्त तक चलनी है। इसके लिए सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं।