BIG BREAKING: New home secretary बने भल्ला

BIG BREAKING: New home secretary बने भल्ला

big-breaking-ajay-kumar-bhalla-new-home-secretary

bhalla

नई दिल्ली/नवप्रदेश। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी (indian administrative services officer) अजय कुमार भल्ला (bhalla) को देश का (country’s) नया गृह सचिव ( new home secretary) नियुक्त (appointed) किया गया है।

केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति मामलों की समिति ने गुरुवार को इस निर्णय को मंजूरी दी। भल्ला (bhalla) असम मेघालय कैडर के 1984 बैच के अधिकारी (IAS) हैं और वह राजीव गौबा का स्थान लेंगे। भल्ला अभी गृह मंत्रालय में विशेष कार्य अधिकारी के पद पर हैं।

गौबा को केबिनेट सचिव (cabinet secretary) नियुक्त (appointed) किया गया है।

You may have missed