BIG BREAKING: ACB ने ED के अफसर को ही कर लिया गिरफ्तार, 15 लाख का है मामला..
-जांच एजेंसी के अधिकारी पर आरोप है कि बिचौलिए के जरिए रिश्वत मांगी
जयपुर। ACB arrested the ED officer: देश के लगभग सभी राज्यो में ईडी और एसीबी की टीम छापेमारी कर रही है। वहीं जयपुर से एक मामला सामने आया है जहां एसीबी की टीम ने ईडी अफसर को ही गिरफ्तार कर लिया है। वैसे पिछले दिनों सीएम अशोक गहलोत के बेटे के यहां भी छापेमारी की गई थी। अब ईडी के एक अधिकारी के खिलाफ एक्शन लिया है।
जांच एजेंसी के अधिकारी पर आरोप है कि मामले को निपटाने के लिए 15 लाख रुपए की मांग थी। ईडी अधिकारी नवल किशोर मीना पर आरोप है कि उन्होंने एक बिचौलिए के जरिए 15 लाख रुपये की रिश्वत मांगी है, जिसके बाद राजस्थान सरकार की जांच एजेंसी ने केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी को हिरासत में लिया है।
एसीबी ने ईडी अधिकारी को आय से अधिक संपत्ति के मामले में ट्रैप किया था, जिसके बाद उससे जुड़ी जगहों पर छापेमारी की और फिर अधिकारी को हिरासत में लिया गया है। इस मामले में जल्दी ही एसीबी आधिकारिक घोषणा कर सकती है।