BIG BREAKING: कश्मीर और लद्दाख में एक नए युग की शुरुआत हुई

PM MODI
नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी PM MODI ने रात आठ बजे देश को संबोधित करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर jammu and kashmir और लद्दाख Ladakh में एक नए युग की शुरुआत हुई है। अब देश के सभी नागरिकों के हक़ और दायित्व समान हैं ।
एक राष्ट्र के तौर पर, एक परिवार के तौर पर, आपने, हमने, पूरे देश ने एक ऐतिहासिक फैसला लिया है। एक ऐसी व्यवस्था, जिसकी वजह से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के हमारे भाई-बहन अनेक अधिकारों से वंचित थे, जो उनके विकास में बड़ी बाधा थी, वो हम सबके प्रयासों से अब दूर हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर jammu and kashmir और लद्दाख Ladakh में एक नए युग की शुरुआत हुई है।