Big Boss : दो करोड़ की वजह से रह रहे थे पति रितेश, राखी ने किया बड़ा खुलासा |

Big Boss : दो करोड़ की वजह से रह रहे थे पति रितेश, राखी ने किया बड़ा खुलासा

Big Boss: Husband Ritesh was living because of two crores, Rakhi made a big disclosure

Big Boss

नई दिल्ली। Big Boss : बिग बॉस 15 के खत्म होने के कुछ हफ्ते बाद ही अभिनेत्री राखी सावंत ने अपने फैंस को हैरान करने वाली खबर दी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने और रितेश के अलग होने की खबर अपने फैंस को दी। राखी सावंत के इस खुलासे से कुछ फैंस तो हैरान हो गए, लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ ने रितेश के साथ उनके रिश्ते को एक ड्रामा बताया।

राखी ने बताया कि उनके रिश्ते को खत्म करने का निर्णय रितेश का था। हाल ही में राखी सावंत ने एक इंटरव्यू के दौरान ये भी खुलासा किया कि रितेश उनके साथ लम्बे समय तक इसलिए रहे ताकि उन्हें पेनल्टी के तौर पर दो करोड़ रुपए बिग बॉस को न देने पड़े।

राखी ने कहा ग्रैंड फिनाले तक रहना जरूरी था

ई-टाइम्स से बातचीत के दौरान राखी सावंत ने इस बात का खुलासा किया कि उन्हें लगता है कि रितेश बिग बॉस (Big Boss) का ग्रैंड फिनाले अटेंड करने तक के लिए उनके साथ थे। अगर वह ऐसा नहीं करते तो उन्हें पेनल्टी के रूप में दो करोड़ रुपए देने पड़ते। राखी सावंत ने कहा, ‘हां मुझे लगता है कि वह मेरे घर में सिर्फ ग्रैंड फिनाले तक के लिए रह रहे थे। बिग बॉस के कॉन्ट्रैक्ट में है कि अगर आप ग्रैंड फिनाले अटेंड नहीं करते हैं तो आपको पेनल्टी के रूप में दो करोड़ रुपए देने पड़ेंगे’।

राखी सावंत ने कहा मीडिया के सामने टच भी नहीं करता था

राखी सावंत ने आगे कहा, ‘इसके अलावा उन्होंने कभी मीडिया के सामने टच या किस भी नहीं किया। जब भी हुआ मैंने ही सबके सामने अपना प्यार एक्सप्रेस किया। लेकिन उन बातों से जरूर ज्यादा लगने लगा था’। राखी सावंत और रितेश की शादी साल 2019 में हुई थी। उनकी शादी की खबर अचानक ही मीडिया को मिली थी, लेकिन बिग बॉस 15 से पहले राखी सावंत के पति का चेहरा किसी के सामने नहीं आया था। जब राखी और रितेश बिग बॉस के घर में थे तो उस दौरान कई लोगों ने सोशल मीडिया पर इनके प्यार पर सवाल भी उठाए।

राखी ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करके दी अलग होने की जानकारी

राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए पति रितेश से अलग होने की जानकारी अपने प्रशंसकों को दी थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मेरे फैंस और मेरे चाहने वालो, मैं आप लोगों से सिर्फ यही कहना चाहती हूं कि मैंने और रितेश ने अपने रास्ते अलग करने का निर्णय लिया है। बिग बॉस (Big Boss) के बाद बहुत कुछ हुआ, जिनमें से कुछ चीजों के बारे में मुझे नहीं पता था और कुछ चीजें मेरे कंट्रोल में नहीं थी।

हमने अपने फासलों को दूर करके चीजों को सुलझाने की कोशिश की, लेकिन मुझे लगता है कि हमारे लिए यही सही है कि हम दोनों अलग हो जाएं और अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ें। मेरा दिल सच में टूट गया है क्योंकि वैलेंटाइन डे से पहले ऐसा हुआ है’। राखी सावंत अपने पति रितेश के साथ बिग बॉस सीजन 15 में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री नजर आई थीं

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *