BIG BOSS-13: सांप सीढ़ी का टास्क जीतने हो रही हाथापाई

BIG BOSS-13: सांप सीढ़ी का टास्क जीतने हो रही हाथापाई

Big boss 13, snake ladder, contestants, scuffle, navpradesh

big boss 13

मुंबई/नवप्रदेश। रियल्टी शो बिग बाॅस-13 (Big boss 13) के घर में लगातार हाई वोल्टेज ड्रामा देखने काे मिल रहा है। सीजन के 23 वें दिन ताे मानों हद ही हो गई। सांप सीढ़ी (snake ladder) के टास्क को जीतने के लिए प्रतिभागी (contestants) हल्ला मचा रहे हैं। यहां तक कि वे एक दूसरे से हाथापाई (scuffle) पर भी उतर आए हैं। एक दूसरे के काम में बाधा पहुंचा रहे हैं।

दरअसल बिग बॉस ने सभी नामांकित प्रतियोगियों को सांप-सीढ़ी टास्क दिया है। इसमें जो जीतेगा इस हफ्ते उसका नामांकन सुरक्षित हो जाएगा। इस टास्क में सभी नामांकित प्रतिभागियों को मिट्टी की सीढ़ी बनानी होगी। पहले सीढ़ी बनाने वाले का नॉमिनेशन पक्का हो जाएगा।

पारस-सिद्धार्थ भिड़े

सांप सीढ़ी (snake ladder) टास्क के मुताबिक सभी प्रतिभागी (contestants) सीढ़ी बनाते हैं। इसी दौरान पारस छाबड़ा सिद्धार्थ शुक्ला पर मिट्टी गिरा देते हैं। जिससे सिद्धार्थ शुक्ला गुस्सा हो जाते हैं। वे एक-दूसरे की सीढ़ी (ladder) बिगाड़ने लगते हैं। इसके बाद माहौल गरमा जाता है। दोनों एक-दूसरे से भिड़ जाते हैं। बीच बचाव करने आए प्रतिभागी भी स्थिति हैंडल करने के बजाय एक-दूसरे पर जोर-जोर से चिल्लाते हैं।

किसी से भी भिड़ जाते हैं सिद्धार्थ

सिद्धार्थ शुक्ला इतना ज्यादा गुस्सा हो जाते हैं और किसी की नहीं सुनते और हर किसी से भिड़ जाते हैं। अन्य प्रतभागी भी हल्ला मचाते हैं। तभी अचानक शहनाज और देवोलीना में हाथापाई (scuffle) होने लगती है। अन्य कंटेस्टेंट दोनों को अलग करते हैं। इसके बाद सिद्धार्थ का देवोलीना और रश्मि का जबर्दस्त झगड़ा हो जाता है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *