Big Action On Illegal Diesel : कोरबा में जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 980 लीटर अवैध डीजल के साथ पिकअप जब्त

Big Action On Illegal Diesel : कोरबा में जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 980 लीटर अवैध डीजल के साथ पिकअप जब्त

कोरबा, नवप्रदेश। एसडीएम पाली के नेतृत्व में जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने डीजल के अवैध परिवहन पर बड़ी कार्यवाही की है। बीती रात 2.45 बजे पिकअप वाहन से 980 लीटर डीजल जब्त की गई है। वाहन में 35 लीटर क्षमता के 28 जरीकेन डीजल परिवहन किया जा रहा (Big Action On Illegal Diesel) था।

एसडीएम पाली और नायब तहसीलदार की टीम द्वारा डीजल के अवैध परिवहन पर कार्यवाही करते हुए जब्त डीजल को थाना दीपका के सुपुर्द किया गया।

एसडीएम पाली श्री शिव बैनर्जी ने बताया की  चार मार्च को  रात 2.45 बजे को थाना दीपका अंतर्गत चैनपुर से वाहन क्रमांक  CG12 बी जे 2641 मय डीज़ल 980 लीटर (28 जरीकेन 35 लीटर के) को जब्त किया (Big Action On Illegal Diesel) गया।

वाहन का ड्राइवर तुषार सोनी पिता दयाराम सोनी उम्र 23 वर्ष कृष्णा नगर दीपका निवासी है। वाहन का मालिक गोलू सोनी कोरबा निवासी है। डीजल मय वाहन को जब्त कर थाना दीपका के सुपुर्द किया गया (Big Action On Illegal Diesel) है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed