केंद्र सरकार की बड़ी कार्रवाई, सोशल साइट्स पर कसा शिकंजा, YouTube बैन |

केंद्र सरकार की बड़ी कार्रवाई, सोशल साइट्स पर कसा शिकंजा, YouTube बैन

Big action of the central government, tightening the screws on social sites, YouTube ban

YouTube Ban

नई दिल्ली। YouTube Ban : भारत सरकार ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए अपने पडोसी देश पाकिस्तान को करारा जवाब दे दिया है। देश में ये पहला मामला है जिसमे पाकिस्तान द्वारा संचालित 20 यूट्यूब चैनल को प्रतिबंधित कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान द्वारा भारत में झूठी खबरें और अफवाह फैलाने का काम जोर शोर से था। जिसका पता चलते ही सूचना प्रसारण मंत्रालय ने यूट्यूब को लिखित रूप में आदेश दिया। जिसके बाद यूट्यूब ने पहली बार बड़ी कार्रवाई करते हुए पकिस्तान के भारत विरोधी प्रोपोगैंडा फैलाने वाले 20 यूट्यूब चैनलों (YouTube Ban) पर बैन लगाया है। यही नहीं दो वेबसाइट को भी प्रतिबंधित किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक ये सभी 20 यूट्यूब चैनल पाकिस्तान से संचालित होते थे और दो वेबसाइट को भी पाकिस्तान से ही ऑपरेट किया जा रहा था। 

भारत में आतंक और अविश्वास फैलाने की कोशिशों से पाकिस्तान बाज नहीं आ रहा है। जमीनी स्तर पर लगातार नाकाम हो रहा पाकिस्तान अब इंटरनेट मीडिया के माध्यम से अपनी कुत्सित कोशिशों में जुट गया है। पाकिस्तान के लिए ये बुरी खबर हो सकती है। हालांकि अभी तक पकिस्तान सरकार की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं आया है।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और टेलीकॉम विभाग के अधिकारियों की माने तो इन चैनल और वेबसाइट (YouTube Ban) को पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस की मदद से भारत विरोधी प्रोपोगैंडा फैलाया जा रहा था। अधिकारियों ने बताया कि इन चैनल में एक ‘नया पाकिस्तान’ के नाम से भी था। नए आईटी कानून के तहत बैन हुए चैनल में से 15 का स्वामित्व ‘नया पाकिस्तान’ ग्रुप के पास है। जिसके करीब दो मिलियन सब्सक्राइबर्स थे। ये चैनल कृषि कानूनों के खिलाफ और अयोध्या से लेकर कश्मीर तक को लेकर फर्जी खबरें चला रहे थे। साथ ही इन चैनल पर पब्लिश हुए कुछ वीडियो अनुच्छेद 370, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कश्मीर की ओर बढ़ते तालिबान लड़ाकों को लेकर थे। जिनके दर्शक 30 लाख से भी अधिक है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *