Google की बड़ी कार्रवाई, हटाए गए 2200 फर्जी लोन ऐप्स; धोखाधड़ी से...

Google की बड़ी कार्रवाई, हटाए गए 2200 फर्जी लोन ऐप्स; धोखाधड़ी से…

Big action by Google, 2200 fake loan apps removed; By fraud...

Google 2200 fake loan apps removed

-सावधानी ही आपको ऑनलाइन दुनिया में सुरक्षित रख सकती

Google: लोन ऐप्स का नेटवर्क इंटरनेट पर बहुत व्यापक है। ऐसे कई फर्जी लोन देने वाले ऐप्स हैं जो लोगों को बरगलाते हैं और उनसे भारी मात्रा में पैसे वसूलते हैं। कुछ मामलों में ये फर्जी लोन ऐप्स जानलेवा भी साबित हुए हैं।

दरअसल कर्ज के जाल में फंसकर कई ग्राहक अपनी जान गंवा चुके हैं। यूजर्स को ऐसे ऐप्स से बचाने के लिए गूगल समय-समय पर इन्हें प्ले स्टोर से हटा देता है।

कंपनी ने सितंबर 2022 से अगस्त 2023 के बीच 2200 फर्जी लोन ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर (Google) से हटा दिया। रिपोट्र्स के मुताबिक कंपनी ने यह कदम फर्जी ऐप्स पर लगाम लगाने के सरकार के प्रयासों के तहत उठाया है।

संसद में एक सवाल का जवाब देते हुए वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड ने बताया कि कैसे सरकार इन लोन ऐप्स से निपटने के लिए आरबीआई जैसे नियामक प्राधिकरणों के साथ काम कर रही है।

आईटी मंत्रालय के अनुसार, गूगल ने अप्रैल 2021 से जुलाई 2022 के बीच 3500 से 4000 ऐप्स की समीक्षा की। इसके बाद कंपनी ने 2500 ऐप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया। फर्जी लोन ऐप्स पर गूगल की कार्रवाई सितंबर 2022 से अगस्त 2023 के बीच जारी रही।

इस दौरान गूगल (Google) ने 2200 फर्जी लोन ऐप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया है। इसके साथ ही गूगल ने प्ले स्टोर पर लोन ऐप्स को लेकर अपनी पॉलिसी भी अपडेट की है। अब Google Play Store पर केवल उन्हीं लोन ऐप्स को अनुमति दी जाएगी।

आपकी सावधानी ही आपको ऑनलाइन दुनिया में सुरक्षित रख सकती है। इसलिए किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले यूजर्स को उस पर अच्छे से रिसर्च कर लेना चाहिए। रिव्यू जांचने के साथ-साथ कंपनी के बारे में भी ठीक से जान लें।

ऐप आपसे जो परमिशन मांग रहा है उस पर भी ध्यान दें। हमेशा सुरक्षित भुगतान चैनलों का उपयोग करें और अपने संवेदनशील विवरण साझा करने से बचें।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed