कावड़ यात्रा के दौरान बड़ा हादसा, 6 श्रद्धालुओं की मौत; क्या हुआ?

कावड़ यात्रा के दौरान बड़ा हादसा, 6 श्रद्धालुओं की मौत; क्या हुआ?

Big accident during Kavad Yatra, 6 devotees died; What happened?

Kavad Yatra

– हाईटेंशन तार के झटके से 6 से ज्यादा श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत

मेरठ। Kavad Yatra: मेरठ में शनिवार को कावड़ यात्रा पर निकले 6 श्रद्धालुओं की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। इसके साथ ही 10 श्रद्धालु घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए मेरठ के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। श्रद्धालुओं ने इसे लेकर नाराजगी जताई है और इसके लिए बिजली विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया है।

हादसा मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र में हुआ। यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु कावड़ यात्रा डीजे के साथ हरिद्वार से जल लेकर मेरठ पहुंची थी। बिजली विभाग से कहा गया कि गांव में प्रवेश करने से पहले हाईटेंशन बिजली लाइन को बंद कर दिया जाए। लेकिन हाईटेंशन लाइन चालू ही थी जिससे डीजे कावड़ हाईटेंशन तार से टकरा गई।

डीजे कावड़ के हाईटेंशन लाइन से टकराने से बड़ा हादसा हो गया। इसमें 6 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 10 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और हादसे के लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराया गया है।

हादसे के बाद मौके पर मौजूद भीड़ में अफरा-तफरी मच गई। हंगामे की जानकारी मिलते ही कई थानों की पुलिस और आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर शांत करने का प्रयास किया। लापरवाह बिजली अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का भी वादा किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *