Big Accident : करेंट से जलकर युवक को मिली दर्दनाक मौत, 1 गंभीर

Big Accident : करेंट से जलकर युवक को मिली दर्दनाक मौत, 1 गंभीर

Big Accident: A young man dies after being burnt by current, 1 serious

Big Accident

सब स्टेशन के खंबे में चढ़े दो संविदाकर्मचारी

रायपुर/नवप्रदेश। Big Accident : राजधानी में एक हादसे में बिजली मैकेनिक की करेंट से जलकर दर्दनाक मौत हो गई है। ये हादसा बिजली मैनटेनेस कार्य के दौरान हुआ है। मृतक मैकेनिक का नाम श्रीराम पटेल था।

जानकारी के मुताबिक घटना टिकरापारा स्थित रावांभाटा मैदान में लगे बिजली सब स्टैशन की है। आज सुबह 11 बजे के करीब दो संविदाकर्मी श्रीराम पटेल 25 वर्ष और अमित साहू 24 वर्ष मैनटेनेस कार्य के लिए सब स्टैशन के खंबे (Big Accident) पर चढ़े हुये थे। इस दौरान बिजली के तार से निकले करेंट ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया।

Big Accident: A young man dies after being burnt by current, 1 serious

हादसा (Big Accident) इतना जबदस्त था कि, करेंट की लगने से श्रीराम पटेल का पूरा शरीर बुरी तरह जलने लगा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं अन्य कर्मचारी अमित साहू इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक और घायल दोनों कवर्धा के रहने वाले बताये जा रहे है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *