सोनिया और वेणुगोपाल से भूपेश-सिंहदेव की मुलाकात, छत्तीसगढ़ में बढ़ी सियासत
रायपुर/नवप्रदेश। CG Congress Crisis:छत्तीसगढ़ में मुखिया बदलने की कवायद आसानी से ठंडा होते दिखाई नहीं दे रहा है। मंगलवार को राहुल गांधी के साथ हुई लम्बी बैठक के बाद बुधवार को CM भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव अलग-अलग अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने पहुंचे। इस मुलाकात के बाद प्रदेश की सियासत में मुख्यमंत्री बदलने के कयास ने फिर जोर पकड़ लिया है।
सोनिया से मुलाकात के पहले भूपेश-सिंहदेव ने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथ भी मिले हैं। हालांकि सोनिया और वेणुगोपाल से मुलाकात के बाद दोनों ही नेताओं ने मीडिया से दुरी बनाकर रखी।
दरअसल मंगलवार को राहुल गांधी से बैठक के बाद प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, प्रदेश के मुखिया भूपेश और मंत्री सिंहदेव (CG Congress Crisis) ने एक स्वर में कहा था कि बैठक में छत्तीसगढ़ में सरकार के काम काज और आगामी रणनीति पर ही केवल चर्चा हुई है। पुनिया ने तो साफ़ कह दिया था कि मुख्यमंत्री बदलने पर कोई बात ही नहीं उठी।
वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली से अकेले ही रायपुर के लिए उड़ान भरी और कुछ ही देर में रायपुर पहुँचने वाले हैं। पार्टी के आला नेताओं से भूपेश-सिंहदेव की मुलाकातों के दौर को लेकर छत्तीसगढ़ की राजनीति में उबाल तो आ गया है। फिर से ढाई-ढाई साल वाले फार्मूले पर सुगबुगाहट ने जोर पकड़ लिया है।
इधर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली से रायपुर पहुँचने वाले हैं और उनके सैकड़ों समर्थकों का जमावड़ा रायपुर एयरपोर्ट पर दिखाई दे रहा है। समर्थकों ने CM भूपेश बघेल (CG Congress Crisis) जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं। ये शक्तिप्रदर्शन फिर से वही दौर याद दिला रहा है जब पहली बार भूपेश बघेल 2018 में CM बनने के बाद रायपुर पहुंचे थे। एयरपोर्ट में भूपेश समर्थक उनके स्वागत में नारेबाजी करते नजर आ रहे हैं। समर्थकों का कहना है कि ढाई-ढाई साल के फार्मूले में भूपेश की जीत हुई है इसलिए मुखिया के स्वागत में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे हैं।