CM हाउस में भूपेश कैबिनेट की बैठक शुरू, वैट और धान खरीदी सहित कई बड़े फ़ैसलों पर नजर
रायपुर/नवप्रदेश। Bhupesh Cabinet : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में कैबिनेट की अहम बैठक दोपहर 12.30 से शुरू हो चूका है। बैठक की शुरुआत में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सीजी कैम्प (Chief Minister’s Advanced Monitoring Platform) का उद्घाटन किया। राज्य शासन की प्रमुख योजनाओं की समीक्षा के लिए इस एकीकृत डैशबोर्ड का निर्माण किया गया है।
एकीकृत डैशबोर्ड के उद्घाटन के बाद कैबिनेट ( Bhupesh Cabinet) की महत्वपूर्ण बैठक शुरू हुई। जिसमे मंत्रिमंडल के सभी मंत्री शामिल हुए। आज की बैठक में छत्तीसगढ़ में पेट्रोल और डीजल के दाम कम करने के लिए वैट घटाने को लेकर बड़ा फैसला आने की पूरी उम्मीद है। राजस्व विभाग ने प्रस्ताव मंत्रिपरिषद को सौंप दिया था। इस प्रस्ताव पर ही डीजल में 7 से लेकर 9 रुपए तक और पेट्रोल 5 प्रति लीटर तक वैट में कमी को भूपेश सरकार मंजूरी दे सकती है।
इसके साथ ही कैबिनेट ( Bhupesh Cabinet)की बैठक में 1 दिसंबर से शुरू होने वाले धान खरीदी की तैयारी, बारदानों की उपलब्धि, धान के रखरखाव, मिलिंग व्यवस्था, मिलर्स के पिछले भुगतान के क्लियरेंस एवं अन्य तैयारियों पर भी विस्तृत चर्चा शामिल है।
भूपेश कैबिनेट में छत्तीसगढ़ में स्कूलों को 100 फीसदी छात्रों की उपस्थिति पर भी चर्चा संभावित है। स्कूल शिक्षा मंत्री टेकाम ने इसका प्रस्ताव बैठक में रखने की जानकारी दी है। ऑनलाइन ऑफलाइन क्लासेस पर भी चर्चा होगी।