Bhupesh Baghel Meet Rahul : दिल्ली से सीधे बिलासपुर अपोलो राहुल से मिलने पहुंचे सीएम बघेल, मां के सिर पर हाथ रख कहा – चिंता की कोई बात नहीं
बिलासपुर, नवप्रदेश। जांजगीर-चांपा में बोरवेल के गढ्डे से राहुल को सही-सलामत 105 घंटों के बाद निकाल लिया गया (Bhupesh Baghel Meet Rahul) है।
बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। सीएम भूपेश बघेल राहुल से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे हैं। सीएम बघेल ने राहुल की मां गीता के सर पर हाथ रख कर कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है।
डॉक्टर अपना काम (Bhupesh Baghel Meet Rahul) कर रहे हैं। बच्चे की पढ़ाई-लिखाई की भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। पढ़ाई-लिखाई की व्यवस्था छत्तीसगढ़ सरकार करेगी। हमने अपना फर्ज निभाया।
बता दें कि राहुल का इलाज बिलासपुर के अपोलो अस्पताल (Bhupesh Baghel Meet Rahul) में चल रहा है। राहुल की बैक्टीरियल इनफेक्शन होने की संभावना है। राहुल की अभी ए रिपोर्ट नहीं आई है। ए रिपोर्ट आने के बाद ही राहुल का उचित इलाज शुरू होगा।
बता दें कि बीते शुक्रवार 10 जून की दोपहर अपने ही घर के बोरवेल में 11 साल के राहुल गिर गया था। जिसको 105 घंटो के बाद सकुशल बाहर निकाल लिया गया है।